मध्य प्रदेश सरकार ने ट्रक ड्राइवरों के विरोध के बीच एक ड्राइवर की "औकात" पर सवाल उठाने के बाद किशोर कन्याल को शाजापुर जिला कलेक्टर के पद से हटा दिया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को कन्याल को कलेक्टर पद से हटाने का फैसला साझा करते हुए कहा कि उनकी सरकार में इस तरह की भाषा बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के अनुसार, यादव के निर्देश पर कन्याल को शाजापुर कलेक्टर के पद से हटा दिया गया. राज्य सरकार ने बुधवार को एक आदेश जारी कर कन्याल को राज्य उप सचिव के पद पर ट्रांसफर कर दिया. नरसिंहपुर की कलेक्टर रिजु बाफना को शाजापुर का नया कलेक्टर बनाया गया है. मंगलवार को एक ड्राइवर यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान कन्याल अपना आपा खो बैठे और बाद में उन्होंने खेद व्यक्त किया कि अगर उनके शब्दों से किसी को ठेस पहुंची है.
इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए सीएम यादव ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम गरीबों के उत्थान के लिए काम करते हैं. कोई भी कितना भी बड़ा अधिकारी क्यों न हो, उसे गरीबों के काम और भावनाओं का सम्मान करना चाहिए. एक इंसान के तौर पर हमारी सरकार में इस तरह की भाषा बर्दाश्त नहीं की जाएगी.' यादव ने कहा कि वह खुद एक मजदूर के बेटे हैं. सीएम ने कहा, "मेरा मानना है कि जो अधिकारी ऐसी भाषा बोलते हैं, वे फील्ड पोस्टिंग के लायक नहीं हैं. मुझे उम्मीद है कि वहां तैनात अधिकारी (शाजापुर कलेक्टर के रूप में) इस तरह के व्यवहार पर नजर रखेंगे. मैं इससे दुखी हूं.
ये भी पढ़ें: Onion Price: किसान ने 443 किलो प्याज बेचा, 565 रुपये घर से लगाने पड़े, निर्यात बंदी ने किया बेहाल
एक वीडियो क्लिप, जो मंगलवार को वायरल हुई, में कलेक्टर को ड्राइवरों और अन्य लोगों से कानून अपने हाथ में न लेने के लिए कहते हुए दिखाया गया, जब ड्राइवरों के एक नुमाइंदे ने उनसे अच्छे से बात करने के लिए कहा. कलेक्टर कन्याल को गुस्सा आ गया और उसने संबंधित व्यक्ति से पूछा, "क्या करोगे तुम, क्या औकात है तुम्हारी?" इस पर उस व्यक्ति ने उत्तर देते हुए कहा कि वे यह लड़ाई इसलिए लड़ रहे हैं क्योंकि उनके पास कोई "औकात" (सामाजिक प्रतिष्ठा) नहीं है. इसके बाद एक पुलिसकर्मी ने उस व्यक्ति को वहां से भगा दिया. कन्याल ने बाद में जिला कलेक्टर के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें कहा गया कि मंगलवार को लगभग 250 ट्रक और बस ड्राइवरों की एक बैठक बुलाई गई थी, जिसमें से कई ने हंगामा किया और विरोध प्रदर्शन किया.
कलेक्टर किशोर कन्याल ने कहा बैठक उन्हें अपने मुद्दों को लोकतांत्रिक तरीके से उठाने और बात करने के लिए बुलाई गई थी, लेकिन उक्त ड्राइवर एक दूसरों को भड़काने की कोशिश कर रहा था और आंदोलन को तेज करने की धमकी दे रहा था, जिसके कारण मैंने इन शब्दों का इस्तेमाल किया. अगर मेरे शब्दों से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं खेद व्यक्त करता हूं." उन्होंने कहा, हालांकि किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: सूखे के बाद अब अतिवृष्टि ने बरपाया महाराष्ट्र के किसानों पर कहर, फसलों का काफी नुकसान
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today