Election Result 2024: क्‍या लोकसभा में विपक्ष के नेता बनकर पीएम मोदी की 'नाक में दम' करेंगे राहुल गांधी!   

Election Result 2024: क्‍या लोकसभा में विपक्ष के नेता बनकर पीएम मोदी की 'नाक में दम' करेंगे राहुल गांधी!   

हाल ही में खत्‍म हुए लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मजबूत प्रदर्शन के बीच लोकसभा में 99 सीटें जीतने वाली कांग्रेस अब संसद में विपक्ष के नेता के पद का दावा करने की हकदार बन गई है. नतीजों के बाद इंडिया ब्‍लॉक में राहुल गांधी को इस प्रतिष्ठित पद पर बिठाने के लिए आवाजें उठने लगी हैं.

Advertisement
Election Result 2024: क्‍या लोकसभा में विपक्ष के नेता बनकर पीएम मोदी की 'नाक में दम' करेंगे राहुल गांधी!   राहुल गांधी को विपक्ष का नेता बनाने की मांग

हाल ही में खत्‍म हुए लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मजबूत प्रदर्शन के बीच लोकसभा में 99 सीटें जीतने वाली कांग्रेस अब संसद में विपक्ष के नेता के पद का दावा करने की हकदार बन गई है. नतीजों के बाद इंडिया ब्‍लॉक में राहुल गांधी को इस प्रतिष्ठित पद पर बिठाने के लिए आवाजें उठने लगी हैं. वहीं कांग्रेस के नए सांसद मणिकम टैगोर ने एक्स पर एक पोस्ट में राहुल गांधी को लोकसभा में कांग्रेस का नेता बनने का आग्रह किया. उनकी पोस्‍ट के साथ ही अब चर्चा होने लगी हैं कि शायद राहुल नेता विपक्ष के तौर पर लोकसभा में मौजूद रहें. 

कांग्रेस नेताओं की मांग 

तमिलनाडु के विरुधुनगर से जीतने वाले टैगोर ने लिखा है, 'मैंने अपने नेता राहुल गांधी के नाम पर वोट मांगे. मुझे लगता है कि उन्हें लोकसभा में कांग्रेस का नेता होना चाहिए. मुझे उम्मीद है कि निर्वाचित कांग्रेस सांसद भी यही सोचते होंगे. देखते हैं कि कांग्रेस संसदीय दल क्या फैसला करता है. हम एक लोकतांत्रिक पार्टी हैं.' कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने भी यही बात दोहराई है. उन्‍होंने कहा है, 'राहुल ने अभियान का नेतृत्व किया और इन चुनावों में वही हमारा चेहरा थे. लोकसभा संसदीय दल के नेतृत्व की जिम्मेदारी लेना उनका कर्तव्य है. '  उनका कहना था कि कुछ निर्णय पार्टी के नेताओं या सांसदों को लेने होते हैं. निश्चित रूप से सर्वसम्मति से निर्णय लिया जाएगा. 

यह भी पढ़ें-आंध्र प्रदेश लोकसभा चुनाव नतीजे: कैसे पवन कल्‍याण की वजह से बीजेपी और टीडीपी को मिली चुनावी जीत?

शिवसेना ने बताया लोकप्रिय नेता 

वहीं कांग्रेस के नेता कार्ति चिदंबरम ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह पद कांग्रेस को मिलेगा. मेरी निजी राय में, राहुल गांधी को कांग्रेस की ओर से विपक्ष के नेता की भूमिका खुद निभानी चाहिए.' साल 2019 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले राहुल गांधी को पार्टी साल 2024 में शानदार वापसी का श्रेय दे रही है. सिर्फ कांग्रेस नेताओं ने ही नहीं, बल्कि शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने भी गांधी की प्रशंसा की. उन्‍होंने कहा है कि अगर राहुल गांधी नेतृत्व स्वीकार करने के लिए तैयार हैं तो पार्टी को क्‍यों आपत्ति होगी? उन्होंने कई बार खुद को राष्ट्रीय नेता के रूप में साबित किया है और वह लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं. राउत ने कहा कि गठबंधन में कोई आपत्ति या मतभेद नहीं है. 

यह भी पढ़ें-कंगना के 'थप्पड़कांड' में किसान है असली मुद्दा, जानिए आरोपी महिला कांस्टेबल ने क्या कहा 

अभी तक नहीं मिला कोई पद 

राहुल ने साल 2004 में राजनीति में कदम रखा था. तब से लेकर आज तक 53 साल के राहुल ने किसी संवैधानिक पद पर काम नहीं किया है. यहां तक ​​कि जब उनकी पार्टी सत्ता में थी तब भी वह इससे दूर ही थे. पिछले साल उन्हें मानहानि के मामले में संसद से निष्कासित कर दिया गया था. उन पर बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरनेम का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया था. हालांकि बाद में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें उनकी सीट पर वापस भेज दिया था. 

POST A COMMENT