इंडिया-यूएस ट्रेड टॉक में नई उम्मीदअमेरिका ने कहा है कि भारत ने इस बार व्यापार के लिए अब तक का सबसे अच्छा ऑफर दिया है. अमेरिका के ट्रेड अधिकारी जेमिसन ग्रीयर ने बताया कि भारत से बात करना थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन इस बार भारत ने बहुत अच्छे ऑफर पेश किए हैं. ग्रीयर ने यह भी कहा कि भारत ने बातचीत में बहुत सकारात्मक रवैया दिखाया है, जिससे अमेरिका के लिए यह एक अच्छा मौका बन गया है.
अमेरिका की एक टीम, जिसमें बड़े अधिकारी रिक स्विट्ज़र शामिल हैं, भारत आई है. यह टीम दो दिन तक भारत के अधिकारियों से बातचीत करेगी ताकि दोनों देश तय कर सकें कि वे एक-दूसरे को कौन-कौन सा सामान बेच सकते हैं और व्यापार को आसान कैसे बनाया जाए.
अमेरिका खासकर कृषि से जुड़े सामान जैसे सोयाबीन, अनाज और मांस के बारे में भारत के साथ बातचीत कर रहा है. दोनों देश यह भी देख रहे हैं कि कैसे व्यापार बढ़ाया जा सके और दोनों के लिए फायदे के रास्ते बनाए जा सकें.
अमेरिका ने कहा कि भारत एक बड़ा देश है और यहां बहुत लोग रहते हैं. इसलिए भारत अमेरिका का बड़ा व्यापारिक साथी बन सकता है. ग्रीयर ने इसे अमेरिका के लिए एक महत्वपूर्ण और वादों से भरा बाजार बताया.
अमेरिका सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के और देशों से भी बातचीत कर रहा है ताकि उसका व्यापार अलग-अलग देशों में फैल सके. उन्होंने यह भी कहा कि चीन उनके लिए जरूरी है क्योंकि चीन को अमेरिकी उत्पाद चाहिए और अमेरिका उसे बेचना चाहता है.
अमेरिका की अधिकारी एलिसन हूकर ने भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री से मुलाकात की. दोनों देशों ने सोचा कि कैसे प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रम्प की फरवरी की बैठक में जो योजना बनी थी, उसे वास्तविक रूप में पूरा किया जाए.
इन सभी प्रयासों का उद्देश्य दोनों देशों के व्यापार को बढ़ाना, नई नौकरियां पैदा करना और देशों की दोस्ती को मजबूत करना है. अमेरिका और भारत मिलकर यह देख रहे हैं कि कैसे वे अपने आर्थिक और रणनीतिक संबंधों को और मजबूत बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
Calf Care: जन्म के फौरन बाद गाय-भैंस के बच्चे को ठंड से बचाने के लिए करें ये काम, पढ़ें डिटेल
झारखंड सरकार का बड़ा फैसला, किसानों से उपज खरीद के लिए मोबाइल ऐप बनाने का आदेश
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today