कंगना के 'थप्पड़कांड' में किसान है असली मुद्दा, जानिए आरोपी महिला कांस्टेबल ने क्या कहा 

कंगना के 'थप्पड़कांड' में किसान है असली मुद्दा, जानिए आरोपी महिला कांस्टेबल ने क्या कहा 

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत से बदसलूकी के मामले में नए फैक्ट्स सामने आई हैं.  थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ की आरोपी जवान का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सीआईएसएफ की महिला कर्मी (कुलविंदर कौर) जो कह रही हैं, उससे साफ झलक रहा है कि वह किसान आंदोलन को लेकर दिए गए कंगना रनौत के पुराने बयान से बेहद नाखुश थीं.

Advertisement
कंगना के 'थप्पड़कांड' में किसान है असली मुद्दा, जानिए आरोपी महिला कांस्टेबल ने क्या कहा कंगना रनौत को थप्‍पड़ मारने वाली सीआईएसएफ जवान का बयान

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत से बदसलूकी के मामले में नए फैक्ट्स सामने आई हैं.  थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ की आरोपी जवान का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सीआईएसएफ की महिला कर्मी (कुलविंदर कौर) जो कह रही हैं, उससे साफ झलक रहा है कि वह किसान आंदोलन को लेकर दिए गए कंगना रनौत के पुराने बयान से बेहद नाखुश थीं. जो वीडियो सामने आई है, उसमें सीआईएसएफ की यह जवान कहती दिख रही है कि 'इसने बोला था किसान आंदोलन में 100-100 रुपये में महिलाएं बैठती थीं. वहां मेरी मां भी थी'.

क्‍या है सारा मामला 

बता दें कि, सांसद की ओर से दी गई शिकायत में सामने आया है कि वह चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंची थीं. उन्हें फ्लाइट से दिल्ली आना था. सिक्योरिटी चेक इन के बाद जब वह बोर्डिंग के लिए जा रही थीं, इसी दौरान एलसीटी कुलविंदर कौर (सीआईएसएफ यूनिट चंडीगढ़ एयरपोर्ट )ने उन्हें थप्पड़ मारा. उसके बाद कंगना रनौत के साथ यात्रा कर रहे शख्स मयंक मधुर, ने कुलविंदर कौर को थप्पड़ मारने की कोशिश की. आरोपी सीआईएसएफ कर्मी को हिरासत में ले लिया गया है. 

यह भी पढ़ें-32 सीटों पर आ जाते 6 लाख वोट तो बीजेपी को मिल जाता बहुमत, मामूली हार से टूटा पीएम मोदी का एक सपना 

आरोपी सीआईएसएफ कर्मी सस्पेंड

इसके साथ ही ये भी सामने आया है कि सीआईएसएफ की आरोपी महिला कर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की तैयारी की जा रही है. इसी बीच सीआईएसएफ कर्मी का वीडियो भी सामने आ गया है, जिसमें वह किसान आंदोलन को लेकर दिए गए कंगना रनौत के बयान से नाराजगी जता रही हैं.

क्या बोलीं कंगना रनौत

बीजेपी सांसद ने वीडियो जारी कर पूरे वाकये की जानकरी दी है. उन्होंने कहा कि, मैं सेफ हूं. आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर जो हादसा हुआ वो सिक्योरिटी चेक के साथ हुआ. मैं सिक्योरिटी चेक के बाद आगे निकली तो दूसरे केबिन में जो सीआईएसएफ की महिला कर्मी थीं, उन्होंने मेरे आगे आने और क्रास करने का इंतजार किया फिर, साइड से आकर मुझे हिट किया और गालियां भी दीं. 'मैंने उनको पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया, तब उन्होंने कहा कि वो फॉर्मर्स प्रोटेस्ट को सपोर्ट करती हैं. मेरा कंसर्न है कि जो आतंकवाद और उग्रवाद पंजाब में बढ़ रहा है, उसे कैसे हैंडल किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-पंजाब का ये किसान बना 'मिलेट किंग', मोटे अनाजों के एक्सपोर्ट से कमाए 38 लाख रुपये  

क्‍या बोले किसान नेता

हिमाचल के मंडी से सांसद चुनी गईं अभिनेत्री कंगना रनौत को आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईए एसएफ कर्मचारी कुलविंदर कौर द्वारा थप्पड़ मारे जाने के बाद कंगना रनौत और मानसा के SKM किसान नेता रूलदू सिंह मानसा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि कुलविंदर कौर बेटी के साथ हैं और अगर किसी ने उन्हें किसी भी तरह से धमकाने की कोशिश की तो किसान संगठन संघर्ष करने को मजबूर होंगे.

किसान नेता रुलदू सिंह मानसा ने कहा कि हमारी बेटी कुलविंदर कौर ने आज एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को थप्पड़ मारा है, जो दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान महिलाओं को 100-100 रुपये के लिए रोजाना आने को कहती थीं, अपना गुस्सा जाहिर करती थीं. उन्होंने कहा कि हमारे बच्चे अभी भी विभिन्न विभागों में मौजूद हैं और वो किसान आंदोलन से जुड़े हुए हैं इस तरह के बयान देकर हमारे देश के खिलाफ जहर उगल रहे थे. 

यह भी पढ़ें-चौसा पावर प्लांट की वजह से बक्सर सीट हार गई BJP? पूरे चुनाव में हावी रहा भूमि अधिग्रहण का मुद्दा 

'बीजेपी सिखों की दुश्‍मन'  

उन्होंने कहा कि हमारी बेटी ने कैसे भी अपना गुस्सा जाहिर किया, उन्होंने कहा कि कंगना रनौत ने कहा है कि पंजाब में आतंकवाद उग्रवाद और नक्सलवाद के कारण है. इसलिए क्‍योंकि भारतीय जनता पार्टी पहले से ही सिखों से दुश्मनी रखती है और पंजाब में फिर से आतंकवाद जैसी स्थिति पैदा करना चाहती है. अगर किसान पर गुंडागर्दी या किसी अन्य तरीके से दबाव बनाने की कोशिश की गई तो किसान संगठन हमेशा उसका समर्थन करेंगे और करेंगे लड़ने के लिए तैयार रहो. 

 

POST A COMMENT