हनुमानगढ़ में इथेनॉल फैक्ट्री को लेकर घमासानहनुमानगढ़ जिले के टिब्बी इलाके के राठीखेड़ा गांव में एथेनॉल फैक्ट्री लगाने को लेकर विवाद चल रहा है. किसान इस फैक्ट्री का विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि इससे उनकी ज़मीन और रोज़ी-रोटी को नुकसान होगा. 10 दिसंबर को किसानों ने शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया, लेकिन इस दौरान झड़प की घटना भी हुई. पंजाब के जाने-माने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल किसानों से मिलने टिब्बी पहुंचे. उन्होंने श्री गुरुद्वारा सिंह सभा में घायल किसानों और महिलाओं से मुलाकात की. उन्होंने सबका हालचाल पूछा और उन्हें हिम्मत दी.
जगजीत सिंह डल्लेवाल ने सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि किसानों पर गलत तरीके से केस बनाए गए हैं. उनका कहना है कि आगज़नी की घटना किसानों ने नहीं की, फिर भी किसानों को दोषी बताया जा रहा है.
किसानों के समर्थन में पंजाब के जाने-माने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल टिब्बी पहुंचे. उन्होंने कस्बे के श्री गुरुद्वारा सिंह सभा में जाकर घायल किसानों और महिलाओं से मुलाकात की. उन्होंने उनका हालचाल पूछा और उन्हें हिम्मत बंधाई. डल्लेवाल की इस यात्रा से किसानों में नया जोश देखने को मिला.
डल्लेवाल ने कहा कि एथेनॉल फैक्ट्री के नाम पर जो विकास के वादे किए जा रहे हैं, वे सही नहीं हैं. उन्होंने समझाया कि यह फैक्ट्री किसानों के लिए फायदेमंद नहीं है, बल्कि इससे उन्हें नुकसान हो सकता है.
किसान नेता ने 17 दिसंबर को हनुमानगढ़ में होने वाली महापंचायत का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि सभी किसान एकजुट हैं और अपने हक के लिए शांतिपूर्वक लड़ाई जारी रखेंगे.
डल्लेवाल की यात्रा और उनके समर्थन से टिब्बी में किसानों का आंदोलन और मज़बूत हो गया है. किसान चाहते हैं कि सरकार उनकी समस्याओं को समझे और बातचीत के ज़रिए समाधान निकाले. अब सभी की निगाहें 17 दिसंबर को होने वाली महापंचायत पर टिकी हैं, जहां किसान अपनी बात एक साथ रखेंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे.
ये भी पढ़ें:
तेलंगाना से मध्य प्रदेश तक MSP पर दालों की खरीद शुरू, इस पोर्टल पर तुरंत करें रजिस्टर
लगातार बढ़ रहा मेवों पर आने वाला बिल, इंडस्ट्री ने सुझाया कम करने का कारगर उपाय
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today