देशभर में कई राज्यों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. इस बीच, आज हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पंजाब में आई बाढ़ रूपी समस्या से मिलकर निपटना होगा. इसके लिए हरियाणा, पंजाब के साथ है. पंजाब के बाढ़ प्रभावित जिलों को राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है. नायब सिंह सैनी ने पत्रकारों की ओर से हरियाणा में बाढ़ की स्थिति को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार बारिश के बाद बनी स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है.
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार किसानों के हित को लेकर गंभीर है. पहले भी सरकार की तरफ से किसानों को मुआवजा दिया गया था. इस बार भी प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाएगा. सरकार प्रदेश के लोगों के साथ है. प्रभावित किसानों के लिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला गया है. पोर्टल के जरिये प्रदेश के 2897 गांवों के 1,69,738 किसानों ने 9 लाख 96 हजार एकड़ से ज्यादा के लिए पंजीकरण करवाया है, वेरिफिकेशन के बाद इसके संबंध में अगली कार्रवाई होगी.
पंजाब को मदद के क्रम में आज हिसार से राहत सामग्री से भरे 10 ट्रक रवाना किए गए. लोक निर्माण और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने राहत सामग्री से भरे ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने बताया कि हिसार से पंजाब के अमृतसर ग्रामीण और तरनतारण क्षेत्रों में जरूरतमंदों तक यह राहत सामग्री पहुंचाई जाएगी. राहत सामग्री में खाद्य सामग्री के अलावा टेंट/तिरपाल, दवाइयां व अन्य दैनिक जरूरत कीे चीजें ट्रकों के माध्यम से भेजी गई हैं.
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि संकट की घड़ी में हमारी संवेदनाएं पंजाब के लोगों के साथ है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की ओर से पहले भी पंजाब के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की गई थी. अब हरियाणा के विभिन्न जिलों से पंजाब के बाढ़ प्रभावित अमृतसर, फिरोजपुर, फाजिल्खां, कपूरथला, लुधियाना, जगराव, मोगा, खन्ना, फतेहगढ़ साहिब, मोहाली, पटियाला, रोपड़, बाटला, गुरदासपुर, होशियारपुर, पठानकोट, बरनाला, मलेरकोटला और संगरूर आदि जिलों में जरूरतमंदों के लिए राहत सामग्री भेजी जा रही है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today