SKM-KMM का 24 सितंबर को महापंचायत का ऐलान, सुनवाई नहीं होने पर फिर रेल रोको आंदोलन की चेतावनी दी 

SKM-KMM का 24 सितंबर को महापंचायत का ऐलान, सुनवाई नहीं होने पर फिर रेल रोको आंदोलन की चेतावनी दी 

संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा की बैठक में जुटे किसानों ने अपनी मांगों को लेकर रणनीति बनाई और आंदोलन को तेज करने पर मंथन किया. सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि किसानों की मांगों और मुद्दों पर पंजाब, हरियाणा और केंद्र सरकार का ध्यान नहीं है.

Advertisement
SKM-KMM का 24 सितंबर को महापंचायत का ऐलान, सुनवाई नहीं होने पर फिर रेल रोको आंदोलन की चेतावनी दी किसान नेताओं ने कहा कि सुनवाई नहीं हुई तो वह रेलवे रोकेंगे. (सांकेतिक तस्वीर)

किसानों को फसलों पर एमएसपी समेत अन्य मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने कहा है कि वह 24 सितंबर को महापंचायत करेंगे. किसानों की पंचायत में जुटे किसान नेताओं ने पंजाब और केंद्र सरकार को फिर से रेल रोको आंदोलन करने की चेतावनी दी है. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने वीडियो जारी कर कहा कि किसानों के मुद्दों को लेकर अमृतसर में महापंचायत की जाएगी. उसके बाद भी सुनवाई नहीं हुई तो वह रेलवे का चक्का जाम करने की तैयारी करेंगे. 

संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा की बैठक में जुटे किसानों ने अपनी मांगों को लेकर रणनीति बनाई और आंदोलन को तेज करने पर मंथन किया. बैठक में शामिल रहे किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि किसानों की मांगों और मुद्दों पर पंजाब, हरियाणा और केंद्र सरकार का ध्यान नहीं है. किसानों की मांगों और आगामी मोर्चे के बारे में जानकारी साझा करने के लिए सरवन सिंह पंढेर ने एक वीडियो जारी किया है. उन्होंने कहा कि किसान सिर्फ खेतों में नहीं, बल्कि सड़कों पर भी अपनी आवाज उठा रहे हैं.

एमपी और महाराष्ट्र में किसानों के प्रदर्शन पर सरकार को घेरा 

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि मैं केंद्र की मोदी सरकार को कहना चाहता हूं कि आपके बहुत से मंत्री ये कहते थे कि किसान तो खेतों में काम कर रहा है. जो किसान मोर्चे पर बैठे हैं वो किसान नहीं हैं. इसको लेकर मैं कहना चाहता हूं कि आपकी मध्य प्रदेश में डबल इंजन वाली सरकार है। वहां, आज कलेक्टर के दफ्तरों के सामने लाखों लोग निकल आये हैं. वे किसान सोयाबीन का भाव लेने के लिए आए हैं. मैं ये पूछना चाहता हूं कि वो कहां से आ गये? पंढेर ने आगे कहा कि महाराष्ट्र में क्या समस्या आ रही हैं? ये एमएसपी लीगल गारंटी क़ानून का मुद्दा डबल इंजन सरकार वाले राज्यों में भी सामने आ रहा है. हम साफ ये कहना चाहते हैं की जल्दी से जल्दी हमारी मांगे मानी जाएं. 

24 सितंबर को महापंचायत का ऐलान 

सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि इसी के साथ हम हरियाणा के पीपली में 24 सितंबर को बड़ी महापंचायत करने जा रहे हैं. सभी किसानों को वहां पहुंचने का आह्वान किया गया है. इसके साथ ही किसान आगामी बुधवार को अमृतसर में पंजाब के डीसी ऑफिस में मोर्चा लगाने की तैयारी कर रहे हैं. मोर्चे का उद्देश्य शहीद परिवारों की नौकरियां और मुआवजा राशि दिलाना है. हमारे उद्देश्य में अच्छी डीएपी खाद न मिलने, पराली के ठोस हल के साथ पंजाब में नशाबंदी करने जैसी मांगों को लेकर हम डीसी दफ़्तर के बाहर प्रदर्शन करेंगे. 

सुनवाई न होने पर रेल रोको आंदोलन की चेतावनी 

सरवन सिंह पंढेर ने चेतावनी देते हुए कहा कि किसानों के मुद्दों पर हल ना निकालने पर रेलवे का चक्का जाम करने की तैयारी की जाएगी. किसान नेताओं ने कहा कि अगर सुनवाई नहीं हुई तो फिर से हम रेल रोको आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि जल्दी से जल्दी किसानों के मुद्दों को हल करने के लिए सरकार की ओर से कदम उठाए जाएं.

ये भी पढ़ें - 

POST A COMMENT