फसलों पर एमएसपी गारंटी कानून समेत कई मांगों को लेकर किसान 13 फरवरी से आंदोलन कर रहे हैं. किसान नेताओं ने अपनी मांगों पर समाधान होने तक आरपार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है. आंदोलन की दशा-दिशा तय करने के लिए आज हरियाणा के रोहतक में किसान आंदोलन को समर्थन देने को लेकर हरियाणा की सर्व खाप की बैठक संपन्न हो गई है. इस बैठक में 11 सदस्यीय कमेटी बनाई गई है, कमेटी ने अपने फैसले में किसान संगठनों को 15 मार्च तक एकजुट होने का अल्टीमेट दिया है. इसके बात खाप की फिर बैठक होगी जिसमें आंदोलन की रणनीति पर आगे फैसला लिया जाएगा. फिलहाल किसानों के 14 मार्च के दिल्ली कूच को खाप पंचायतों ने समर्थन नहीं दिया है.
रोहतक के टिटौली गांव में किसान आंदोलन को मजबूत बनाने के लिए 12 बजे से 3 बजे तक खाप पंचायत की बैठक खत्म हुई है. बैठक में लेकिन, 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है जो इस पर तमाम बिंदुओं पर चर्चा करके इस पर फैसला लेगी. खाप पंचायत की कमेटी ने किसान संगठनों को 15 मार्च तक का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अगर किसान संगठन एकजुट न हुए तो किसान आंदोलन पर खाप पंचायत फैसला लेगी.
हरियाणा सर्व खाप पंचायत में कंडेला खाप प्रधान ओमप्रकाश कंडेला ने कमेटी का फैसला सुनाते हुए किसान संगठनों को एकजुट होने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि 15 मार्च तक सभी किसान संगठन एकता का परिचय दें अन्यथा पंचायत फैसला लेंगी. कहा कि 14 मार्च को किसान संगठनों के दिल्ली कूच को लेकर खाप पंचायतें समर्थन नहीं करेंगी. 15 मार्च के बाद फिर खाप पंचायतें इक्कठी होकर बड़ा निर्णय लेंगी. उन्होंने पैदल जा रहे किसानों को पुलिस द्वारा रोकने पर जताया एतराज जताया और इसे सरकार का तानाशाह रवैया बताया.
हरियाणा के रोहतक के टिटौली गांव में किसान आंदोलन को मजबूत बनाने के लिए आज सर्व खाप की पंचायत हो रही है. इस पंचायत में किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी, अखिल भारतीय किसान सभा के जिला अध्यक्ष प्रीत सिंह, किसान नेता मोनिका सिसरोली और सुमन हुड्डा पहुंचे. कुंडू खाप के राष्ट्रीय प्रधान जयबीर कुंडू अध्यक्षता कर रहे हैं. बैठक में किसान आंदोलन मजबूती देने और उसकी दशा-दिशा तय करने पर खापों और किसान संगठनों के नेताओं के बीच मंथन चल रहा है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today