
विधानसभा में बंदर बनकर पहुंचे विधायकमध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन भी कांग्रेस विधायकों का जोरदार प्रदर्शन जारी रहा. कांग्रेस विधायक दल ने बीजेपी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सांकेतिक विरोध दर्ज कराते हुए अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया. इस दौरान कई कांग्रेस विधायक विधानसभा परिसर में बंदर की ड्रेस पहनकर पहुंचे, जिसमें उन्होंने 'बंदर के हाथ में उस्तरा' की टैगलाइन के साथ प्रदर्शन किया. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इस प्रदर्शन का नेतृत्व किया.
इस दौरान उमंग सिंघार ने कहा कि बंदर रूपी भाजपा सरकार के हाथ में उस्तरा आ गया है, जिससे वह प्रदेश के महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर उस्तरा चला रही है. सिंघार ने कहा कि आज प्रदेश का युवा बेरोजगारी से त्रस्त है. चाहे जनसेवा मित्र हों या सरकारी भर्ती प्रक्रियाएं, सब कुछ ठप पड़ा हुआ है. इसमें महिलाओं की सुरक्षा संकट में है, किसान आत्महत्या को मजबूर हैं और बढ़ते अपराधों ने कानून-व्यवस्था को चौपट कर दिया है. प्रदेश की यह दयनीय स्थिति साफ बताती है कि बंदर के हाथ में उस्तरा दे दिया गया है.

BJP सरकार के हाथ में उस्तरा आ गया है और वह युवाओं के रोजगार, स्वास्थ्य सेवाओं, कानून-व्यवस्था और किसानों के अधिकारों को बेरहमी से काट रही है. कांग्रेस विधायक दल ने कहा कि प्रदेश की दयनीय स्थिति साफ बताती है कि 'बंदर के हाथ में उस्तरा' दे दिया गया है, जो युवाओं के रोजगार, स्वास्थ्य सेवाओं और किसानों के अधिकारों को बेरहमी से काट रहा है.
विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन भी कांग्रेस ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) और किसान संकट को लेकर बीजेपी सरकार के खिलाफ जोरदार सांकेतिक प्रदर्शन किया था. इस दौरान कांग्रेस विधायक अपने हाथों में किसानों के खेत का मॉडल और चिड़िया के पुतले लेकर आए थे. कांग्रेस ने कहा था कि किसानों के खेत भाजपा सरकार रूपी चिड़िया पहले ही साफ कर चुकी है. ये बस किसानों के लिए बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. बता दें कि मध्य प्रदेश में शीतकालीन सत्र 1 से 5 दिसंबर तक चलेगी. इस सत्र में कुल चार बैठकें होंगी. इसमें सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए द्वितीय अनुपूरक बजट पेश करेगी.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today