
आंध्र प्रदेश ने अमरावती के उन किसानों के लिए लोन माफी का ऐलान किया है जिनकी जमीन राजधानी के विकास के लिए इकट्ठा की जाएगी. मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के हरी झंडी देने के बाद, नगर प्रशासन मंत्री नारायण ने बुधवार को मीडिया को इस बात की जानकारी दी.मंत्री नारायण ने बताया कि ताड़ीकोंडा के विधायक तेनाली श्रवण कुमार ने माफी की रिक्वेस्ट की थी. मंत्री ने कहा कि उन्होंने इस मामले पर मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू से बात की जो तुरंत प्रपोज़ल पर मान गए.
उन्होंने बताया कि इन किसानों की तरफ से 6 जनवरी, 2026 तक लिए गए लोन माफ़ कर दिए जाएंगे. हर किसान को इसकी वजह से 1.50 लाख रुपये का फायदा होगा. मंत्री ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री ने किसानों की इनकम बढ़ाने के मकसद से उठाए गए कदमों को भी शुरुआती मंजूरी दे दी है. मंत्री नारायण ने आगे कहा कि अधिग्रहीत की गई जमीन का विकास तेजी से होगा. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने तीन साल के अंदर एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट और एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही उन्होंने किसानों के बीच थुलुरु मंडल के वड्डामनु गांव में लैंड पूलिंग प्रोसेस के दूसरे फेज़ को लॉन्च किया.
अधिकारियों ने दूसरे फेज़ की लैंड पूलिंग स्कीम (LPS-II) के लिए प्रोसेस शुरू कर दिया. इससे जुड़े अधिकारियों ने टुल्लुरु मंडल के वड्डामनु गांव और अमरावती मंडल के एंड्रायी गांव में लैंड पूलिंग के लिए अलग-अलग नोटिफिकेशन जारी किए हैं. वड्डामनु में 1,937 एकड़ और अंद्रायी में 2,166 एकड़ के लिए नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं. सरकार ने सात रेवेन्यू गांवों में कुल 16,666.57 एकड़ में लैंड पूलिंग की इजाजत दी है.
ताड़ीकोंडा के विधायक तेनाली श्रवण कुमार ने कहा कि अमरावती के निर्माण में रुकावट डालने के लिए लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी को सबक सिखाया है. उन्होंने कहा कि किसानों ने उस समय हुई नाइंसाफी के खिलाफ विरोध किया था. लैंड पूलिंग के दूसरे फेज़ के मौके पर वड्डामनु में एक गांव की मीटिंग (ग्राम सभा) को संबोधित करते हुए, MLA ने फाइनेंशियल मामलों पर केंद्र सरकार को समझाने और फंड दिलाने के लिए मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की तारीफ की. साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मुख्यमंत्री राज्य के विकास के लिए बड़े पैमाने पर काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today