कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आंध्र प्रदेश के दौरे के बाद गुरुवार को तेलंगाना के दौरे पर पहुंचे. आंध्र की ही तरह पड़ोसी राज्य तेलंगाना में भी बाढ़ से काफी नुकसान हुआ है. बाढ़ के कहर का आम आदमी और किसान दोनों ही महसूस कर रहे हैं. लेकिन शायद किसानों का दर्द काफी ज्यादा है. तेलंगाना के कई इलाकों में बाढ़ की वजह से फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई हैं और किसान परेशान हैं. कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कई किसानों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं. इसी दौरान जब एक किसान रोने लगा तो कृषि मंत्री ने उसे गले लगाकर चुप कराया. इस वाकये का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
तेलंगाना के खम्मम जिले में एक कार्यक्रम के दौरान एक किसान ने रोते हुए कृषि मंत्री से मदद की गुहार लगाई. इस पर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उस किसान को गले से लगाया, उसके आंसू पोछे और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. दरअसल खम्मम जिले के रहने वाले इस किसान ने बाढ़ में अपना सबकुछ गंवा दिया था. वह कृषि मंत्री को फसल नुकसान के बारे में बता रहा था. उसकी आंखों में आंसू थे और तभी कृषि मंत्री ने इस किसान को अपने पास बुलाया और गले से लगाया. कृषि मंत्री ने उस किसान के आंसू पोछे और उसे हिम्मत दी.
यह भी पढ़ें-बाढ़ में डूबे आंध्र प्रदेश में केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का दौरा, किसानों से किया यह वादा
कृषि मंत्री ने उससे कहा कि फसल खोई है लेकिन जिंदगी नहीं खोने देंगे. किसान ने कहा कि आपने (कृषि मंत्री) मध्यप्रदेश में किसानों के लिए बहुत किया, अब हमारा खयाल रखिए. इस पर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सबसे पहले फसल नुकसान का आकलन कर जल्द ही उचित मुआवजा दिलाएंगे. कृषि मंत्री ने किसानों से वादा किया कि बैंकों से कहा जाएगा कि संकट के समय किसानों से कर्ज की वसूली न करें. उन्होंने यह भी कहा कि अगली फसल के लिए खाद बीज की कमी नहीं होने देंगे. उनका कहना था कि यह संकट असाधारण है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे लेकर काफी संवेदनशील हैं. उन्होंने किसानों के सामने दोहराया कि केंद्र सरकार, राज्य के साथ मिलकर किसानों को संकट के पार लेकर जाएगी.
यह भी पढ़ें-आंध्र में बारिश से केला, हल्दी और धान की फसलें पूरी तरह बर्बाद, कृषि मंत्री ने दिया मदद का भरोसा
अपने दौरे के दूसरे दिन शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा भी किया और स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनके नुकसान के बारे में भी जाना. कृषि मंत्री अपने दौरे पर ही राजधानी हैदराबाद में मंत्रियों और अधिकारियों से मुलाकात की. गुरुवार को आंध्र प्रदेश के दौरे पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा, पिछले 50 सालों में कभी ऐसी बारिश नहीं हुई है. दौरे के पहले दिन उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि सारी व्यवस्थाएं बहाल की जाएंगी और जनता को सामान्य जीवन में लाने के लिए हर संभव प्रबंध किए जाएंगे. इसके लिए सरकार की तरफ से लगातार कोशिशें जारी हैं. कृषि मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सभी व्यवस्थाएं बनाने की कोशिश कर रही है. जैसे ही नुकसान का आकलन होगा उसके बाद केन्द्र सरकार मुआवजे की व्यवस्था को लेकर हर संभव सहयोग करेगी.
यह भी पढ़ें-सिर्फ एक लाख रुपये से शुरू कर सकते हैं डेयरी, जानिए कम बजट में तगड़ी कमाई का फॉर्मूला
केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दो दिवसीय दौरे पर पहले आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा स्थित गन्नवरम विधानसभा क्षेत्र के केसारपल्ली का दौरा कर किसानों से बातचीत की. उसके बाद उन्होंने तेलंगाना के मीनावलु, पेड्दागोपावरम, मन्नूनुर, कट्टलेरू बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की फसल के नुकसान का हवाई सर्वे किया. साथ ही खम्मम व मुननेरु बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भी हवाई सर्वे किया. सिंह चौहान ने आंध्र प्रदेश में जगन मोहन रेड्डी की पुरानी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, पुरानी सरकार की गलतियों का परिणाम है कि, बुडामेरू में ब्रीच, अवैध माइनिंग के कारण कमजोर होकर टूट गया.
यह भी पढ़ें-प्याज उगाने में देश में नंबर दो है यह जिला, फिर भी अच्छे दाम के लिए रो रहे किसान
उनका कहना था कि पुरानी सरकार ने केन्द्र सरकार की कई योजनाएं लागू ही नहीं की. फसल बीमा योजना का प्रीमियम जमा नहीं किया. इसलिए किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ नहीं मिलता. अब हम इसका भी रास्ता निकालेंगे, राज्य सरकार प्रीमियम जमा करने के लिए तैयार है. ऐसी चीजों को हमें देखना पड़ेगा और आगे लॉन्ग टर्म प्लानिंग भी करनी होगी. राज्य सरकार के साथ केन्द्र सरकार खड़ी है और हम किसानों को हर संकट के पार निकाल कर ले जाएंगे.
यह भी पढ़ें-सोयाबीन की फसल काटकर बांध भी देती है ये मशीन, बाजार में इतना है दाम
केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज उन्होंने किसानों के खेतों को देखा है और उनके नुकसान की जानकारी ली है. किसान की फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई है. केला, हल्दी और सब्जियां पूरी फसलें नष्ट हो गई है. इस इलाके में किसान बड़े पैमाने पर हॉर्टिकल्चर करते हैं और यहां लीज पर खेती करने वाले किसान भी हैं. लीज़ पर खेती करने पर किसानों को फसल का बड़ा हिस्सा या पैसा देना पड़ता है. उन्होंने अपनी लागत लगाई है और फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है. लेकिन हम किसानों से ये कहने आए हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के निर्देश पर राज्य के मुख्यमंत्री पूरी संवेदना से काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-कभी 1200 रुपये की करते थे नौकरी, आज मशरूम से करते हैं 50-60 लाख रुपये की कमाई
इस दौरान शिवराज ने चार प्राथमिकताएं गिनाते हुए कहा कि, एक तो प्रारंभिक रूप से किसानों की सहायता करना है, दूसरा फसल बीमा योजना का फायदा मिले इसका इंतजाम करना है, तीसरा लीज पर जमीन लेकर काम करने वाले किसानों के लिए व्यवस्था करना है और चौथा अगली फसल किसान कैसे ले पाए, ये देखना है. उनका कहना था कि ये अहम मुद्दे सरकार के सामने है, लेकिन इन मुद्दों पर सीएम चंद्रबाबू नायडू जी के नेतृत्व में समाधान निकलेगा और केन्द्र सरकार भरपूर सहयोग करेगी.
केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बाढ़ के हालातों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बहुत ही संवेदनशील हैं. राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू भी चिंतित हैं. चौहान ने कहा कि चंद्रबाबू नायडू की आंखों में मैंने आंसू देखें हैं. उन्होंने कहा कि, नुकसान हुआ है, लेकिन मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू जी के नेतृत्व में राज्य सरकार पूरी सक्षमता और संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है. साथ ही केन्द्र सरकार भी उन्हें भरपूर सहयोग करेगी. अभी एसडीआरएफ के 3 हजार 448 करोड़ रूपए, जिसमें केन्द्र का हिस्सा भी है, उससे तात्कालिक सहायता देने का काम किया जा रहा है. तात्कालिक सहायता के बाद अगली फसल के लिए किसान को कैसे खाद-बीज मिले उसके बारे सरकार सोचेगी. किसानों की समस्याओं का समाधान करने के प्रयास लगातार जारी हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today