आजकल धान-गेहूं और सोयाबीन जैसी फसलों की कटाई काफी महंगी हो चुकी है. वहीं, खेती-बाड़ी में सबसे मेहनत का काम होता है फसलों की कटाई करना. इसमें समय के साथ-साथ पैसा भी अधिक लगता है. इसके अलावा टाइम पर मजदूर ना मिल पाने की वजह से पैदावार को काफी नुकसान भी पहुंचता है. साथ ही ये भी डर बना रहता है कि कहीं फसल की कटाई के बाद अगर बारिश या आंधी-तूफान आ गया तो पूरी फसल बर्बाद हो जाएगी. लेकिन इन सभी समस्याओं से निपटने के लिए एक मशीन है, जो सोयाबीन की फसल को काटकर उसे बांध भी देती है. आइए जानते हैं इस मशीन की खासियत और कीमत.
सोयाबीन की कटाई के लिए रीपर बाइंडर मशीन का इस्तेमाल किया जा सकता है. यह मशीन न केवल फसल की कटाई करती है बल्कि उसे बांधती भी है. रीपर बाइंडर मशीन दो तरह की होती है. एक खुद से चलने वाली मशीन और दूसरी मशीन जो ट्रैक्टर से चलती है. इस मशीन को किसान आसानी से खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- ट्रैक्टर युग में भी मुनासिब है बैलों से जुताई, फायदे जान खुश हो जाएंगे आप!
इस मशीन का डिजाइन इस तरह से तैयार किया गया है कि इससे फसल की कटाई करते समय फसल को ज्यादा नुकसान ना हो. इसके लिए इसमें एक सीट दी गई है. जिसके नीचे कुछ दूरी पर पहिये लगे होते हैं, जिनके बीच काफी दूरी होती है. इस बीच वाली जगह में मशीन बंधी हुई पुलियों (पुआल की रस्सीनुमा चीज) को गिराती है. ये पुलियां फसलों के डंठल को बांधने का काम करती हैं. इससे फसल की कटाई होने के बाद आसानी से बंधाई हो जाती है जिसे बाद में आसानी से उठाकर एकत्रित किया जा सकता है.
इस मशीन के अंदर 5 गियर होते हैं जो मशीन को कंट्रोल करने के काम आते हैं. इस मशीन की खासियत ये है कि ये फसल की कटाई करने के साथ-साथ उसकी पुलियां भी बांध देती हैं. जिससे किसानों को अपनी फसल एकत्रित करने में समस्या नहीं होती और किसानों की पैदावार भी खराब नहीं होती है. इसके अलावा पुलियों के बांधे जाने की वजह से पशुओं के लिए भूसे की समस्या से छुटकारा मिल जाता है.
यह मशीन एक लीटर डीजल से एक घंटे तक चल सकती है और एक घंटे में इस मशीन से एक एकड़ फसल की कटाई की जा सकती है. इससे किसान का मजदूरी पर होने वाला खर्च भी कम हो जाता है.
रीपर बाइंडर मशीन की कीमत की बात करें तो ट्रैक्टर चालित रीपर बाइंडर की कीमत 3,40,000 रुपये तक है. वहीं, स्वचालित रीपर मशीन की कीमत करीब 1,10,000 रुपये तक है. इस मशीन पर अलग-अलग राज्यों की सरकारों द्वारा सब्सिडी भी दी जाती है जिससे इसकी कीमत काफी कम हो जाती है.
Copyright©2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today