केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान दो दिनों के आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के दौरे पर हैं. गुरुवार को चौहान ने आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बुडामेरू, कैचमेंट और शहर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र, जक्कमपुडी मिल्क फैक्ट्री, कंद्रिका, अजीत सिंह नगर और अंबापुरम का हवाई सर्वेक्षण किया. साथ ही उन्होंने भारी बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त हुए कृष्णा रिवर पर बने प्रकाशम बैराज डैम और खेतों का निरीक्षण भी किया. इसके अलावा शिवराज सिंह चौहान ने यहां बाढ़ से प्रभावित आमजन और किसान भाई-बहनों से मुलाकात कर उनसे चर्चा की. इस दौरान कृषि मंत्री ने कहा कि स्थिति को सामान्य बनाने और पीड़ितों को राहत उपलब्ध कराने के लिए केंद्र और राज्य सरकार दिन-रात काम कर रही है.
केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, विजयवाड़ा के जक्कमपुडी पहुंचें और पानी में उतरकर स्थानीय लोगों से बात कर उनकी समस्याएं सुनीं. चौहान ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में लाइफ बोट पर सवार होकर पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान एनडीआरएफ की टीम और अधिकारियों से चर्चा करते हुए जलमग्न इलाकों की जानकारी ली. उसके बाद उन्होंने पानी में उतरकर स्थानीय लोगों से बात की.
यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र-कर्नाटक में MSP पर सोयाबीन खरीदेगी 'सरकार', मध्य प्रदेश-राजस्थान के लिए कब ऐलान?
कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार बाढ़ की स्थिति पर नजर बनाए हुए है. संकट की इस घड़ी में केंद्र सरकार, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की जनता के साथ पूरी तरह खड़ी है और संकट से बाहर निकालने में उनकी हर संभव मदद कर रही है. उनका कहना था कि जनता की सेवा ही हमारा संकल्प है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में राज्य और केन्द्र सरकार की टीमें लगातार दौरा कर जायजा ले रही हैं. प्रभावित लोगों को शीघ्र से शीघ्र राहत मिले इसका पूरा प्रयास किया जा रहा है.
केन्द्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि यहां पिछले 50 सालों में कभी ऐसी बारिश नहीं हुई है. मैं राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और सरकार की पूरी टीम को बधाई दूंगा कि, इतनी कठिन परिस्थितियों में अधिकारी-कर्मचारी और नेता दिन-रात जुटे हुए हैं. इतने पानी में भी जहां कई बार जाना भी मुश्किल हो जाता है, वहां लोगों तक राशन, भोजन, पीने का पानी और दूध जैसी चीजें पहुंचा रहे हैं. बाढ़ की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री बहुत संवेदनशील हैं और मैं उनके निर्देश पर यहां आया हूं.
यह भी पढ़ें-पत्तियां बता देंगी पौधे में किस पोषक तत्व की कमी है, इन लक्षणों पर तुरंत करें गौर
यहां की जनता की तात्कालिक आवश्यकताएं भी पूरी हो रही हैं लेकिन बाद में जो नुकसान हुआ है, चाहे वो फसलों का हो, चाहे घरों के सामान का हो वो बहुत बड़ा है. इसलिए केंद्र सरकार, राज्य सरकार को पूरी मदद करेगी. साथ ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों मिलकर जनता को इस संकट से बाहर निकालेंगे.
यह भी पढ़ें-फसलों की 184 वैरायटी की अधिसूचना जारी, चावल और कपास की सबसे अधिक किस्में
कृषि मंत्री लोगों को भरोसा दिलाया कि सारी व्यवस्थाएं बहाल की जाएंगी और जनता को सामान्य जीवन में लाने के लिए हर संभव प्रबंध किए जाएंगे. इसके लिए सरकार की तरफ से लगातार कोशिशें जारी हैं. कृषि मंत्री चौहान ने आगे कहा कि राज्य सरकार सभी व्यवस्थाएं बनाने की कोशिश कर रही है. जैसे ही नुकसान का आकलन होगा उसके बाद केन्द्र सरकार मुआवजे की व्यवस्था को लेकर हर संभव सहयोग करेगी.
केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है. यहां फूलों की खेती होती है, हल्दी की खेती होती है और सभी फसलों को नुकसान हुआ है. फसलों का जो प्रारंभिक अनुमान है वो 1.8 लाख हेक्टेयर में है. भारी वर्षा की वजह से करीब 2 लाख किसान प्रभावित हुए हैं. लेकिन नुकसान के आकलन के लिए गृहमंत्री अमित शाह जी ने एनडीआरएफ की टीम भेजी है. नुकसान का आकलन शुरू हो चुका है.उन्होंने बताया कि कृषि विभाग के भी अधिकारी उनके साथ आए हैं. घरेलू सामान का भी नुकसान हुआ है, दुकानदारों को भी व्यापक नुकसान हुआ है. क्षति के आकलन का काम पूरा करने के बाद केन्द्र सरकार हर संभव सहयोग करेगी.
यह भी पढ़ें-सोयाबीन में कीटों और रोगों का खतरा, फसल को नुकसान से बचाने के लिए ये करें उपाय
केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान आंध्र प्रदेश के बाद शुक्रवार को तेलंगाना के दौरे पर रहेंगे. चौहान तेलंगाना के खम्मम गांव का दौरा करेंगे. खम्मम गांव का क्षेत्र भारी वर्षा के कारण पूरी तरह जलमग्न हो गया है. बाढ़ की वजह से यहां आमजन का जीवन तो अस्त-व्यस्त हुआ ही है साथ ही फसलें खराब होने के कारण किसानों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है. कृषि मंत्री चौहान आम जनता और किसानों से मुलाकत कर उनसे चर्चा करेंगे. साथ ही अधिकारियों के साथ नुकसान के आकलन के संबंध में बैठक करेंगे.
Copyright©2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today