पश्चिमी हिमालय समेत उत्तर भारत के राज्यों में एक बार फिर मौसम में बदलाव होने का अनुमान मौसम विज्ञान विभाग ने लगाया है. ताजा सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण आने वाले 22 फरवरी तक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही इन क्षेत्रों में बर्फबारी के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान लगाया है. इसके साथ ही कहा गया है कि 18 से 20 फरवरी तक जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में और 19 और 20 फरवरी को उत्तराखंड में हल्की से माध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी होने की सभावना है.
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार 19 और 20 फरवरी के दौरान उत्तर प्रदेश में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इसके अलावा दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में 19 से 21 फरवरी के बीच हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने का अनुमान लगाया गया है. जबकि 20 से 22 फरवरी के बीच पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश में 20 से 22 फरवरी के बीच और नॉर्थ राजस्थान में 19 और 20 फरवरी को हल्की से मध्यम बारिश संभव है. इधर झारखंड के कई जिलों में भी 20 फरवरी से बादल छाए रह सकते हैं और 23 फरवरी को मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की अनुमान लगाया गया है.
ये भी पढ़ेंः UP Weather: यूपी में फिर से गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना, कई जिलों में गिर सकते हैं ओले, जानें IMD का अलर्ट
इस राज्यों के अलावा सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश हो सकती है.इसके अलावा उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 1 या 2 स्थानों पर घना कोहरा देखने के लिए मिल सकता है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश में में 19 और 20 फरवरी के दौरान तेज हवाएं चलने को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान 30 से लेकर 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकतीं हैं, साथ ही कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है इसे लेकर लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है.
ये भी पढ़ेंः किसान तक का 'किसान कारवां' आज पहुंचा अलीगढ़, कृषि वैज्ञानिकों ने दिए खेती के बेहतरीन टिप्स
देश भर के मौसम प्रणाली की बात करें तो उत्तरी आंतरिक कर्नाटक से छत्तीसगढ़ के मध्य भागों तक एक ट्रफ रेखा उत्तरी तेलंगाना और दक्षिणी विदर्भ से होकर गुजर रही है. वहीं पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में आज से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है. पिछले 24 घंटे के दौरान दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश ओडिशा के उत्तरी तट और सिक्किम में एक दो जगहों पर हल्की बारिश दर्ज की गई है. जबकि हरियाणा में एक दो जगहों पर शीतलहर की स्थिति देखी गई. पंजाब हरियाणा के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान दो से तीन डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया गया है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today