राजकोट जिले के जेतपुर में सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीदी गई करोड़ों रुपये की मूंगफली को NAFED ने वेयरहाउस में रखा था. इसमें से 31 लाख रुपये की 1212 बोरी मूंगफली चोरी हो जाने के बाद यह मामला चर्चा का विषय बन गया और NAFED की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए. मामला सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और कुछ ही घंटों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस जांच में बड़ा खुलासा हुआ जिसके बाद जिसने भी ये खबर सुनी, वे दंग रह गए.
जांच में पता चला कि इस चोरी के पीछे जो इंसान था वो कोई और नहीं बल्कि वेयरहाउस का चौकीदार ही था. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू की है. इस पूरे मामले में सबसे आश्चर्य की बात यह है कि आज के दौर में लोग छोटी से छोटी दुकान में भी सीसीटीवी लगवाते हैं, तो फिर जहां करोड़ों की मूंगफली रखी जाती है, वहां सीसीटीवी कैमरे क्यों नहीं लगाए गए थे? चोरी का मामला सामने आने के बाद अपने बचाव के लिए NAFED ने रातों रात सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए.
पुलिस जांच में सामने आया कि NAFED वेयरहाउस के पूर्व चौकीदार और वर्तमान चौकीदार ने मिलकर अन्य दो व्यक्तियों की मदद से पिछले छह महीनों में 1212 बोरी मूंगफली, जिसकी कीमत ₹31,64,956 थी, उसे चोरी की थी.
ये भी पढ़ें: पंजाब के किसानों को बड़ी राहत: हाई कोर्ट ने लैंड पूलिंग पॉलिसी पर लगाई रोक, पूछे ये सवाल
यह शिकायत वेयरहाउस के मैनेजर ने तालुका पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई थी. फिलहार पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
इस वेयरहाउस की सुरक्षा का ठेका अहमदाबाद की श्रीराम एंटरप्राइज एजेंसी को दिया गया था. वहीं वेयरहाउस की देखरेख के लिए NAFED द्वारा अमित बिश्नोई की नियुक्ति मैनेजर के रूप में की गई थी. बाद में उनकी जगह संदीप कुमार कडवसरा की नियुक्ति हुई थी. वेयरहाउस के नियम अनुसार नए मैनेजर को कार्यभार ग्रहण करने से पहले मूंगफली की बोरियों का फिजिकल वेरिफिकेशन करना होता है. दोनों मैनेजर जब गिरीराज वेयरहाउस पहुंचे और गिनती की तो पाया कि 57600 बोरियों में से 1212 बोरियां कम हैं. जिसके बाद दोनों मैनेजरों ने तालुका पुलिस स्टेशन में आकर दिसंबर 2024 से जून 2025 तक के छह महीनों के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ₹31,64,956 की 1212 बोरियां मूंगफली चोरी कर ली गई, इसकी शिकायत दर्ज करवाई. फिर जांच में मामला सामने आया.
(रिपोर्ट: रौनक मजीठिया)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today