अलीगढ़ के गोमती इलाका स्थित गौमत गांव में किसान तक का किसान कारवां कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में शामिल किसानों ने अपनी फसलों के संबंध में जानकारी ली. वहीं, प्रोग्राम में मौजूद कृषि अधिकारी व कृषि वैज्ञानिकों ने अपने-अपने अनुभव साझा करते हुए किसानों को सही समय पर सही फसल की खेती करने के बार में बताया. साथ ही की मिट्टी की जांच कराने से संबंधित जानकारी भी साझा की. कृषि वैज्ञानिकों ने कहा कि कोई भी फसल लगाने से पहले मिट्टी की जांच जरूर करानी चाहिए.
अलीगढ़ के जिला कृषि अधिकारी अमित जायसवाल ने बताया कि किसान कारवां जैसे कार्यक्रम निश्चित तौर पर किसानों को जागरूक करने का काम करेगा. प्रदेश सरकार की जो योजनाएं चल रही हैं उन योजनाओं को भी बताने का काम इस प्रकार के कार्यक्रमों के जरीए किया जाता है. आज के कार्यक्रम में किसान भाइयों को पीएम किसान सम्मान निधि के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही आगामी सीजन में उगाए जाने वाली फसलों के बारे में भी बताया गया.
ये भी पढ़ें- Mahtari Vandan Scheme : आवेदन के लिए बचे हैं महज 3 दिन, अब तक हुए 62 लाख आवेदन
एक किसान ने कहा कि किसान तक आज की डेट में इकलौता ऐसा डिजिटल चैनल है, जो किसानों की समस्याओं को प्रमुखता के साथ उठाता है. साथ ही उनकी समस्याओं के निदान के लिए भी लगातार किसान तक पर कृषि से जुड़े लोग सामने आते रहते हैं. वहीं, कृषि वैज्ञानिक नेत्रपाल मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि अलीगढ़ के गोमत इलाके में आज किसान तक का किसान कारवां कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया. आज तक इंडिया टुडे का ये बहुत ही सराहनीय प्रयास है. वे ग्रामीण क्षेत्रों में जा जाकर किसानों को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं.
गौमत ग्राम के प्रधान ओमप्रकाश सिंह ने किसान तक के किसान कारवां कार्यक्रम को लेकर कहा कि ये बहुत ही अच्छा और सराहनीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है. यहां के किसान नहीं जानते थे, खेती कैसे सही तरह से की जाती है. खेती में जो कठिनाइयां आती हैं, उनका कैसे निराकरण किया जाए. ये सब बातें किसान तक की टीम ने आज हमारे यहां के किसानों को बताई हैं. ट्रैक्टर, मिट्टी और कीटनाशक सहित सभी चीजों के बारे में किसानों को बहुत अच्छे से बताया गया है. किसानों को इस कार्यक्रम के बाद भविष्य में जरूर फायदा मिलेगा.
ये भी पढ़ें- सरकार ने 'रायथा समृद्धि योजना' शुरू करने का किया ऐलान, इस तरह किसानों को होगा सीधा फायदा
PWD के JE अरविंद कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम के द्वारा किसानों को बहुत अच्छी और जरूरत की जानकरी दी गई है. फसल और उसमें लगने वाली बीमारियों के बारे में किसानों को बताया गया. साथ ही रोगों के इलाज के बारे में उचित जानकारी दी गई. जमीनों उपजाऊ बनाने के तरीके भी किसानों को बताए गए. उन्होंने कहा कि किसान तक के इस कार्यक्रम से गांव के लोगों को बहुत फायदा होगा. (रिपोर्ट- मोहम्मद अकरम खान)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today