भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर भारत को फिलहाल ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं. 31 जनवरी को एक और ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसके कारण पंजाब का मौसम बिगड़ सकता है. इसके प्रभाव से पंजाब में 31 जनवरी से 4 फरवरी तक कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दौरान दिन के तापमान में तीन से चार डिग्री और रात के तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है. इधर मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में आज बारिश की संभावना जताई गई है. हालांकि इसके बाद तापमान में 1से 2 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है, इससे ठंड से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.
आईएमडी के अनुसार एक दो फरवरी को पंजाब के उत्तरी इलाकों में बारिश हो सकती है, जबकि 31 जनवरी को पहाड़ों से सटे इलाकों में बारिश की संभावना है.वहीं पंजाब में घने कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है. साथ ही बताया की पंजाब के कई जिलों में घना से बहुत घना कोहरा देखने के लिए मिल सकता है. शीतलहर की बात करें तो उत्तर प्रदेश और पंजाब में शीतलहर का प्रकोप जारी है. पंजाब में रविवार को फरीदकोट का तामपान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सबसे ठंडा स्थान रहा. हालांकि दिन के वक्त खिली धूर होने के कारण अधिकतम ताममान में थोड़ी वृद्धि देखी जा रही है.
ये भी पढ़ेंः बारिश से टमाटर और फूलगोभी की फसल बर्बाद, किसानों को लागत निकालना मुश्किल, 10 रुपये किलो हुआ रेट
इधर पश्चिमी विक्षोभ के कारण 31 जनवरी तक जम्मू कश्मीर में तेज बारिश की संभावना जताई गई है. स्काईमेट वेदर के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान जम्मू कश्मीर में हल्की बर्फबारी हुई है. जबकि उत्तरी तमिलनाडु, सिक्किम, असम, मेघालय में एक दो स्थानों पर हल्के बारिश दर्ज की गई है वहीं अंडमान निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई है. इधर विदर्भ और इससे सटे मराठवाड़ा के उपर एक चक्रवात बना हुआ दिखाई पड़ रहा है.
ये भी पढ़ेंः बिहार के किसानों को फसल के नुकसान पर मिलेगी सहायता राशि, जानें कैसे ले सकते हैं लाभ
वहीं अगले24 घंटे के मौसम पुर्वानुमान मे कहा गया है कि इस दौरान जम्मू-कश्मीर, गिलगित, मुजफ्फराबाद, लद्दाख,हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्से और उत्तराखंड के उपरी इलाकों में में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है इसके साथ ही बर्फबारी की भी संभावना जताई गई है. इसके साथ ही अंडमान निकोबार द्वीप समूह में हल्की से भारी बारिश और तमिलनाडु, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और असम में हल्के से मध्यम बारिश का अनुमान लगाया गया है. जबकि उत्तर-प्रदेश, बिहार, पंजाब हरियाणा के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति बनी रह सकती है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today