मॉनसून की रफ्तार ने देश में एक बार फिर तेजी पकड़ी और इसके विस्तार के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले तीन से चार दिनों के अंदर पूरे देश में मॉनसून पहुंच जाएगा. इसके साथ ही कई राज्यों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना भी जताई गई है. आईएमडी के अनुसार मॉनसून से राजस्थान के कुछ हिस्सें और मध्य प्रदेश के अधिकांश राज्यों को कवर कर लिया है. इसके साथ ही बिहार के कुछ और जिलों तक इसका विस्तार हो चुका है. पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों को भी मॉनसून ने कवर कर लिया है. इसके साथ ही मॉनसून उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख को कवर लिया है.
आईएमडी का अनुमान है कि मॉनसून अगले तीन से चार दिनों के अंदर पूरे देश में फैल जाएगा. क्योंकि इसके लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं. यह अगले दो से तीन दिनों में पश्चिम बंगाल के बचे हुए स्थानों, झारखंड के बचे हुए जिलों और उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के बचे हुए स्थानों को कवर कर लेगा. आने वाले दो से तीन दिनों में दिल्ली में भी मॉनसून की एंट्री हो जाएगी. साथ ही राजस्थान के बचे हुए हिस्से और हरियाणा, पंजाब के कुछ हिस्सों को कवर कर लेगा. इसके बाद इस राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ेंः जून के महीने में झारखंड में हुई 60 फीसदी कम बारिश, पढ़ें किसानों के लिए क्या कह रहे हैं वैज्ञानिक
अगले दो से तीन दिनों के अंदर परिस्थियां अनुकूल हैं पश्चिम बंगाल के बचे हुए स्थानों में झारखंड के बचे हुए स्थानों में और उत्तर प्रदेश के बचे हुए स्थानों में उत्तराखंड के बचे हुए स्थानों में दो से तीन दिनों के अंदर दिल्ली हरियाणा के कुछ इलाकों और राजस्थान और पंजाब के भी कुछ इलाकों को कवर करेगा. राजधानी दिल्ली में मॉनसून की दस्तक से पहले ही अच्छी बारिश देखने के लिए मिली है. इससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. गुरुवार को दिल्ली के कई हिस्सों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है. साथ ही तापमान में भी गिरावट देखी गई है.
ये भी पढ़ेंः देश के कई हिस्सों में मॉनसून की दस्तक, अगले 2-3 दिनों में पहुंचेगा दिल्ली
देश में अगले पांच दिनों के मौसम पूर्वानुमान की बात करें तो आईएमडी के मुताबिक आने वाले चार से पांच दिनों में देश के कई राज्यों में जबरदस्त बारिश देखने के लिए मिल सकती है. इस दौरान भारी बारिश को लेकर आईएमडी ने अलर्ट भी जारी किया है. अगले तीन से चार दिनों के अंदर दक्षिण भारत के राज्यों कर्नाटक केरल और तमिलनाडु में भारी से अत्यधिक भारी बारिश देखने के लिए मिल सकती है. वहीं ओडिशा में आज और कल भारी अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है. इसके साथ ही आज और कल उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और सौराष्ट्र में भारी बारिश देखने के लिए मिल सकती है. कल पूरे उत्तर भारत में भारी बारिश होने की संभावना है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today