Sarkari Yojana: मखाने की खेती पर 25000 रुपये की मिल रही सब्सिडी, इन 7 स्टेप्स में करें अप्लाई

Sarkari Yojana: मखाने की खेती पर 25000 रुपये की मिल रही सब्सिडी, इन 7 स्टेप्स में करें अप्लाई

मखाना विकास योजना के बारे में बिहार कृषि विभाग ने ट्वीट कर जानकारी दी है. कृषि विभाग ने ट्वीट में कहा है कि इस योजना के तहत राज्य के 11 जिलों में मखाने की खेती के विस्तार के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 अक्टूबर से शुरू हो गई है.

Advertisement
Sarkari Yojana: मखाने की खेती पर 25000 रुपये की मिल रही सब्सिडी, इन 7 स्टेप्स में करें अप्लाईमखाने की खेती पर 25000 रुपये की मिल रही सब्सिडी

अभी देश के कई राज्यों में मखाने की खेती तेजी से हो रही है. वहीं मखाने का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य बिहार है. देश में मखाने का 90 फीसदी उत्पादन सिर्फ बिहार में होता है. इतना ही नहीं, बिहार के मिथिला मखाना को सरकार से जीआई टैग भी मिला चुका है. वहीं देश-विदेश में मखाने की बढ़ती हुई डिमांड को देखते हुए राज्य के किसान मखाने की खेती बड़े पैमाने पर करके अपना रोजगार बढ़ा रहे हैं. इसलिए बिहार सरकार ने मखाना उत्पादन से जुड़े किसानों को मजबूत करने के लिए एक अलग योजना लेकर आई है.

इस योजना का नाम मखाना विकास योजना है. इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा मखाने के उत्पादन को बढ़ाया जा रहा है. साथ ही सरकार मखाने की खेती करने वाले किसानों को बंपर सब्सिडी भी दे रही है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे दी गई जानकारी पढ़ें.

किसानों को इतनी मिलेगी सब्सिडी

मखाना विकास योजना के बारे में बिहार कृषि विभाग ने ट्वीट कर जानकारी दी है. कृषि विभाग ने ट्वीट में कहा है कि इस योजना के तहत राज्य के 11 जिलों में मखाने की खेती के विस्तार के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 अक्टूबर से शुरू हो गई है. वहीं इस योजना के माध्यम से राज्य के किसानों को मखाने की खेती करने पर कुल लागत 97,000 रुपये पर 75 परसेंट यानी 72,750 रुपये सब्सिडी दी जा रही है. इस हिसाब से किसान को सिर्फ 24,250 रुपये ही खर्च करने होंगे. 

इन 11 जिलों के किसान उठा सकते हैं लाभ

  • कटिहार
  • दरभंगा
  • सुपौल
  • किशनगंज
  • पूर्णिया
  • सहरसा
  • अररिया
  • पश्चिम चंपारण
  • मधेपुरा
  • मधुबनी
  • सीतामढ़ी

लाभ लेने के लिए ऐसे करें आवेदन

  • किसान ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले राज्य सरकार की horticulture.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
  • किसान आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद योजना का विकल्प चुनें.
  • यहां जाने के बाद आप मखाना विकास योजना पर क्लिक करें.
  • इसके बाद मखाना पर सब्सिडी के लिए आवेदन करें.
  • यहां क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा.
  • इसके बाद मांगी गई सारी जानकारी को ध्यानपूर्वक और सही-सही भर दें.
  • सभी डिटेल भरने के बाद आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा.

अधिक जानकारी के लिए यहां करें संपर्क

यदि आप भी बिहार के किसान हैं और मखाने की खेती करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार आपके लिए सब्सिडी मुहैया करा रही है. इसके लिए किसान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इस सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए किसान अपने जिले के कृषि या बागवानी विभाग के कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं.

POST A COMMENT