इंटरनेशनल एक्सपर्ट से UP की ग्रामीण महिलाएं सीखेंगी बिजनेस स्किल, जानें कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

इंटरनेशनल एक्सपर्ट से UP की ग्रामीण महिलाएं सीखेंगी बिजनेस स्किल, जानें कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

UP News: मामले में ग्रामीण आजीविका मिशन की मिशन निदेशक दीपा रंजन ने बताया कि प्रदेश की महिला उद्यमी अब राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान बना रही हैं. आने वाले समय में ग्रामीण महिलाएं केवल कामगार नहीं, बल्कि सफल बिजनेस वूमन के रूप में उभरेंगी.

Advertisement
इंटरनेशनल एक्सपर्ट से UP की ग्रामीण महिलाएं सीखेंगी बिजनेस स्किल, जानें कार्यक्रम का पूरा शेड्यूलराजधानी लखनऊ में एक साथ जुटेंगी हर जिले की उद्यमी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर और आधुनिक उद्यमी बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया जा रहा है. महिला नेतृत्व वाली उद्यमिता को मजबूती देने के उद्देश्य से राजधानी लखनऊ में प्रदेश के हर जिले से महिला उद्यमी एक मंच पर जुटेंगी और देश-विदेश के विशेषज्ञों से सीखेंगी. महिला-नेतृत्व वाले उद्यमों को बढ़ावा देने के लिए 18 दिसंबर को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में राज्य-स्तरीय आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रदेश के हर जिले से महिला उद्यमी भाग लेंगी.

गांव की अर्थव्यवस्था को मिलेगी नई गति

कार्यक्रम में बाजार-तैयार तकनीकों, संस्थागत सहयोग और फाइनेंस तक आसान पहुंच पर विशेष सत्र आयोजित होंगे. योगी सरकार के इस प्रयास से ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं आत्मविश्वास के साथ उद्यमिता की दुनिया में कदम रखेंगी और गांव की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी. यह पहल प्रदेश में महिला सशक्तिकरण और समावेशी विकास की एक मजबूत मिसाल बनने जा रही है.

बिजनेस मॉडल से जोड़ने पर विशेष फोकस

दरअसल, ग्रामीण महिलाओं को पारंपरिक आजीविका से आगे बढ़ाकर आधुनिक बिजनेस मॉडल से जोड़ने पर विशेष फोकस किया जा रहा है. महिलाओं को तकनीक, बाजार और फाइनेंस के बीच तालमेल बैठाने की व्यावहारिक ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि वे अपने उत्पादों को स्थानीय सीमाओं से निकालकर बड़े बाजार तक पहुंचा सकें.

सफल बिजनेस वूमन बनाने की तैयारी

मामले में ग्रामीण आजीविका मिशन की मिशन निदेशक दीपा रंजन ने बताया कि प्रदेश की महिला उद्यमी अब राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान बना रही हैं. आने वाले समय में ग्रामीण महिलाएं केवल कामगार नहीं, बल्कि सफल बिजनेस वूमन के रूप में उभरेंगी.

ग्रामीण महिलाओं की आय बढ़ाने का प्लान

मिशन निदेशक ने बताया कि तकनीकों और नवाचारों को योगी सरकार प्राथमिकता दे रही है, जो सीधे महिलाओं की आय बढ़ाने और स्थायी आजीविका सुनिश्चित करने में सहायक हों. सरकार, तकनीकी संस्थानों, वित्तीय एजेंसियों और समुदाय-आधारित संगठनों के समन्वय से महिला उद्यमियों के लिए एक मजबूत इकोसिस्टम तैयार किया जा रहा है.

ये भी पढे़ं-

उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और कोहरे का सितम, सीएम योगी दिए निर्देश, लखनऊ में स्कूलों की टाइमिंग बदली

गाजियाबाद की मंजू से सीखें सफलता! देसी मुर्गी का बनाया छोटा सा पोल्ट्री फॉर्म, जानें पैसा कमाने के टिप्स

POST A COMMENT