सर्दी का सितम और कोहरे का डबल अटैक! Fog से थमी कई ट्रेनों की रफ्तार

सर्दी का सितम और कोहरे का डबल अटैक! Fog से थमी कई ट्रेनों की रफ्तार

घने कोहरे का सीधा असर रेल यातायात पर पड़ रहा है. दरअसल, कोहरे ने रेल यातायात पर लगाम लगा दिया है. आलम यह है कि अपने सही समय से चलने के लिए मशहूर और देश की शान समझी जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेन भी कई-कई घंटे की देरी से चल रही हैं.

Advertisement
सर्दी का सितम और कोहरे का डबल अटैक! Fog से थमी कई ट्रेनों की रफ्तारकोहरे से थमी ट्रेनों की रफ्तार

पिछले कई दिनों से लगातार पढ़ रहे घने कोहरे का सीधा असर रेल यातायात पर पड़ रहा है. दरअसल, कोहरे ने रेल यातायात पर लगाम लगा दिया है. आलम यह है कि अपने सही समय से चलने के लिए मशहूर और देश की शान समझी जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेन भी कई-कई घंटे की देरी से चल रही हैं. एक तरफ जहां कोहरे की वजह से ट्रेनों की लेट लतीफी लोगों को परेशान कर रही है वहीं दूसरी तरफ इस कड़ाके की ठंड में ट्रेनों का इंतजार करना लोगों के लिए मुश्किल साबित हो रहा है.

राजधानी एक्सप्रेस लगभग 7 घंटे लेट

दिल्ली हावड़ा रेल रूट के सर्वाधिक व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर नई दिल्ली से चलकर हावड़ा जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस लगभग 7 घंटे की देरी से पहुंच रही है. दरअसल पिछले कई दिनों से घना कोहरा पड़ रहा है और दिल्ली की तरफ से आने वाली तमाम ट्रेनें कई कई घंटे की देरी से चल रही हैं. घने कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर लगाम लगा दिया है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से होकर गुजरने वाली पटना राजधानी एक्सप्रेस, भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस, सियालदह राजधानी एक्सप्रेस और हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेन 3 से 7 घंटे की देरी से चल रही हैं.

देरी से चल रही हैं दर्जनों ट्रेनें

राजधानी एक्सप्रेस के साथ-साथ दिल्ली की तरफ से आने वाली मगध एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और ब्रह्मपुत्र मेल सहित दर्जनों ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं. ऐसे में एक तरफ जहां ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्री अपने गंतव्य तक सही समय से नहीं पहुंच पा रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ इस भीषण सर्दी में रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों के इंतजार में रेल यात्रियों का हाल बेहाल हो रहा है.

लोगों को हो रही है काफी परेशानी

नई दिल्ली से चलकर हावड़ा जाने वाली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस जब पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर पहुंची, तो इस ट्रेन के कुछ यात्रियों जो नई दिल्ली से पारसनाथ जा रहे थे उन्होंने अपनी परेशानी बताई. एक यात्री आशीष जैन ने बताया कि वो राजधानी एक्सप्रेस से सफर कर रहे हैं और दिल्ली में इस ट्रेन का खुलने का समय 4:50 का था, लेकिन वहीं से ये ट्रेन रात में 8:00 बजे खुली है और यहां आते-आते तकरीबन 8 घंटे लेट हो चुकी है. इस ट्रेन को सुबह 5:00 बजे पारसनाथ पहुंचना था. लेकिन अब यह ट्रेन दोपहर 1:00 के आसपास पहुंचेगी.

यात्री ने बताया कि उनका सारा प्रोग्राम डिस्टर्ब हो गया है. उन्होंने कहा कि इनकी धर्मशाला और बसों आदि की बुकिंग थी वह सब कुछ डिस्टर्ब हो गया. इसके साथ ही खाने-पीने का सिस्टम भी सब भी बिगड़ गया है. इसी ट्रेन से यात्रा कर रही सौम्या नाम की यात्री ने बताया कि उनकी ट्रेन 7 घंटे से ज्यादा लेट है और सर्दी और कोहरे की वजह से काफी दिक्कत हो रही है. ट्रेन काफी धीमी चल रही है, जिससे सभी लोगों को काफी दिक्कत हो रही है.

ट्रेन लेट की वजह से यात्री परेशान

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का इंतजार कर रही कुमकुम पांडे नाम की महिला यात्री ने बताया कि उनकी ट्रेन 4 घंटे लेट है और उनको पूरी जाना है. उनके साथ में बुजुर्ग माता-पिता हैं और इस ठंड में काफी दिक्कत हो रही है. झारखंड एक्सप्रेस का इंतजार कर रही अनुष्का दास नाम की यात्री ने बताया कि इस भीषण ठंड में ट्रेन का इंतजार करना काफी मुश्किल हो रहा है. उनकी ट्रेन काफी लेट हो गई है जिसकी वजह से उन्हें काफी दिक्कत हो रही है.

POST A COMMENT