राजस्थान तक से बाचतीत करते राजपाल फोटोः किसान तकराजस्थान के चुनावी समर में जहां एक तरफ बागियों ने राजनीतिक पार्टियों की हवा टाइट कर रखी है, तो दूसरी और भाजपा को इसमें थोड़ी सी राहत मिली है. बीजेपी से टिकट नहीं मिलने से खफा वसुंधरा राजे के करीबी और पूर्व मंत्री राजपाल ने निर्दलीय ताल ठोकी थी. लेकिन अमित शाह के एक कॉल के बाद उन्होंने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है. जयपुर की झोटवाड़ा विधानसभा सीट से सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को टिकट देने से राजपाल नाराज हो गए थे, लेकिन अब केंद्रीय नेतृत्व के आश्वासन के बाद वह मान गए. राजस्थान तक से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि पार्टियों के नेतृत्व से बातचीत हुई और पार्टी में उनका क्या रोल होगा इसको लेकर चर्चा हुई.
राजपाल ने कहा कि अमित शाह ने उन्हें जो कॉल किया था वह कॉल राजस्थान की जनता के लिए काम करने वाला था. राजस्थान में जब तक भाजपा की सरकार नहीं आती है तब तक ना पेपर लीक से मुक्ति मिलेंगी, ना महिला अत्याचार और ना ही भ्रष्टाचार से मुक्ति मिलेगी. टिकट कटने के सवाल पर उन्होंने कहां कि राजनीती में चुनाव महत्वपूर्ण है लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण राजस्थान में परिवर्तन होना है, इसके लिए मुझे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभानी होगी. उन्होंने कहा कि नामांकन से पहले भी केंद्रीय नेताओं और वसुंधरा राजे से चर्चा हुई और हमेशा होती रहती है.
ये भी पढ़ेंः कश्मीर में केसर की खेती पर खतरा, खेतों पर हो रहा है कब्जा, देखें वीडियो
वसुंधरा के खास नेताओं की टिकट कटने पर उन्होंने कहां कि वसुंधरा राजे इतनी छोटी नेता नहीं है कि केवल उनके राइट लेफ्ट ही नहीं है बल्कि पुरा राजस्थान भरा हुआ है. वह पूरे राजस्थान की नेता है. वही वसुंधरा राजे के करीबी कहे जाने वाले राजपाल ने कुछ महीनों पहले राजस्थान तक को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा था कि वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री के तौर पर अपनी पहली पसंद है.
ये भी पढ़ेंः निजी कंपनियों से सस्ते और विश्वसनीय होंगे 'भारत ऑर्गेनिक' के उत्पाद, बढ़ेगा बाजार...किसानों को होगा फायदा
लेकिन उसी बयान पर उन्होंने फिर कहां कि वसुंधरा राजे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है और दो बार की मुख्यमंत्री रही है. ऐसे में अगर उन्हें नेता नहीं मानू तो किसको मानू. हालांकि झोटवाड़ा विधानसभा सीट से इस बार किसकी जीत होगी के सवाल पर उन्होंने इस सवाल को नजरअंदाज करते हुए अलग अंदाज में कहां कि राजस्थान में इस बार भाजपा की जीत होगी और झोटवाड़ा विधानसभा सीट राजस्थान से अलग थोड़ी है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today