गुजरात में रफ्तार भरेगी ‘भारत टैक्सी’देश में सहकारी क्षेत्र का विस्तार बढ़ाने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा लगातार नए प्रयास किए जा रहे हैं. दूध और कृषि क्षेत्र में सहकारी मॉडल को मिली बड़ी सफलता के बाद अब ट्रांसपोर्टेशन यानी परिवहन क्षेत्र में भी सहकारी मॉडल की एंट्री हो गई है. देश की राजधानी दिल्ली के बाद गुजरात में सबसे पहले राजकोट में ‘भारत टैक्सी ऐप’ और सेवाओं का शुभारंभ किया गया है.
केंद्रीय मंत्री अमित शाह की अनोखी पहल के तहत शुरू की गई यह ‘सहकार टैक्सी’ सेवा निजी कंपनियों की मोनोपॉली को तोड़ेगी. इस ऐप के माध्यम से हर राइड की 100 फीसदी कमाई ड्राइवर को मिलेगी. इससे कमीशन खत्म होगा. दरअसल, ड्राइवरों को सिर्फ दैनिक, साप्ताहिक या मासिक शुल्क देना होगा, जो कि बहुत ही सामान्य रहेगा. वहीं, यात्रियों को भी सस्ते किराए पर यात्रा करने का लाभ मिलेगा.
राजकोट स्थित किसानपरा चौक पर इसके लिए विशेष बूथ बनाया गया है, जहां से इस सेवा का संचालन और ड्राइवरों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. वर्तमान में ड्राइवरों का रजिस्ट्रेशन जारी है, जिसमें अब तक एक हजार से अधिक ड्राइवर इस ऐप में रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. निजी टैक्सी ऐप में ड्राइवरों को कंपनी को भारी कमीशन देना पड़ता है, लेकिन भारत टैक्सी ऐप में ड्राइवरों को कोई कमीशन नहीं देना होगा, ग्राहक जो राशि चुकाएंगे, वह पूरी की पूरी ड्राइवरों को मिलेगी. यानी यह सेवा निजी टैक्सी की तुलना में यात्रियों को सस्ती पड़ेगी और ड्राइवरों को भी निजी कंपनियों की तुलना में अधिक कमाई होगी. बता दें कि कुछ ही दिनों में रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद यह टैक्सी सेवा शुरू कर दी जाएगी.
मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली में यह प्रयोग सफल रहने के बाद गुजरात में राजकोट को चुना गया है. इस टैक्सी सेवा से न केवल राजकोट शहर बल्कि पूरे सौराष्ट्र के यात्रियों को लाभ होगा. राजकोट में सफलता के आधार पर आने वाले दिनों में वडोदरा, सूरत और अहमदाबाद जैसे अन्य महानगरों में भी यह सहकारी टैक्सी सेवा शुरू की जाएगी.
सहकारिता मंत्रालय ने कहा कि आपके ट्रायल्स और फीडबैक के लिए प्ले स्टोर पर भारत टैक्सी ऐप का लिंक शेयर करते हुए खुशी हो रही है. भारत टैक्सी ऐप का लिंक https://play.google.com/store/apps/details?id=in.mobility.bharatTaxi&hl=en है. iOS ऐप भी जल्द ही रिलीज किया जाएगा.
ऐप का एक खास फीचर मेट्रो रेल जैसी ट्रांजिट सर्विस के साथ इंटीग्रेशन है, जिसका मतलब है कि यूजर्स एक ही ऐप पर आसानी से सभी बुकिंग कर सकते हैं और ट्रांसपोर्टेशन के कई तरीकों से बहुत आसानी से यात्रा पूरी कर सकते हैं. दिल्ली पुलिस के साथ टाई-अप से राइडर्स और ड्राइवर्स दोनों की पूरी सेफ्टी पक्की होगी. (रौनक योगेशकुमार मजीठिया की रिपोर्ट)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today