शुरू हो गई सहकार टैक्सीदेश में पहली सहकारी टैक्सी सेवा शुरू हो गई है, जिसे ‘भारत टैक्सी’ नाम दिया है. इसको लेकर सहकारिता मंत्रालय ने कहा कि सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव के लॉन्च की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, यह दुनिया की पहली नेशनल मोबिलिटी कोऑपरेटिव है जिसका मालिकाना हक ड्राइवरों के पास है. यह पहले से ही दुनिया की सबसे बड़ी कोऑपरेटिव है, जिसके 51,000+ ड्राइवर (कार, ऑटो और बाइक) नई दिल्ली और सौराष्ट्र में रजिस्टर्ड हैं, क्योंकि हम आज दिल्ली में बीटा कंज्यूमर ट्रायल्स सॉफ्ट लॉन्च शुरू कर रहे हैं.
सहकारिता मंत्रालय ने कहा कि आपके ट्रायल्स और फीडबैक के लिए प्ले स्टोर पर भारत टैक्सी ऐप का लिंक शेयर करते हुए खुशी हो रही है. भारत टैक्सी ऐप का लिंक https://play.google.com/store/apps/details?id=in.mobility.bharatTaxi&hl=en है. iOS ऐप भी जल्द ही रिलीज किया जाएगा.
इस कोऑपरेटिव बिज़नेस मॉडल की खास बात यह है कि ड्राइवरों को कस्टमर्स द्वारा किए गए पेमेंट का पूरा हिस्सा मिलेगा. साथ ही ऑर्गनाइजेशन के बोर्ड में रिप्रेजेंटेशन भी मिलेगा और उनके शेयर्स पर डिविडेंड और प्रॉफिट में भी हिस्सा होगा. हर राइड की 100 फीसदी कमाई ड्राइवर को मिलेगी. इससे कमीशन खत्म होगा. दरअसल, ड्राइवरों को सिर्फ दैनिक, साप्ताहिक या मासिक शुल्क देना होगा, जो कि बहुत ही सामान्य रहेगा.
ऐप का एक खास फीचर मेट्रो रेल जैसी ट्रांजिट सर्विस के साथ इंटीग्रेशन है, जिसका मतलब है कि यूजर्स एक ही ऐप पर आसानी से सभी बुकिंग कर सकते हैं और ट्रांसपोर्टेशन के कई तरीकों से बहुत आसानी से यात्रा पूरी कर सकते हैं. दिल्ली पुलिस के साथ टाई-अप से राइडर्स और ड्राइवर्स दोनों की पूरी सेफ्टी पक्की होगी.
सहकार टैक्सी सेवा शुरू होने के बाद ओला-उबर को कड़ी टक्कर मिलेगी. यात्रियों की शिकायतें दूर होंगी. अभी ओला और उबर की सर्विस काफी खराब है. कैब या बाइक करने में काफी समय लगता है. कई बार तो ड्राइवर बुकिंग कैंसल कर देते हैं. इससे यात्रियों को काफी परेशानी होती है. ओला और उबर के खिलाफ अलग-अलग किराया वसूलने की भी शिकायतें मिली थीं. इसके अलावा अभी ओला और उबर जैसी कंपनियां ड्राइवरों से 20-30 प्रतिशत तक कमीशन वसूलती हैं. ड्राइवर कम कमीशन और अनुचित व्यवहार की शिकायतें करते आए हैं. सरकार टैक्सी सेवा से यह शिकायत दूर हो जाएगी.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today