ताकि बच जाए 'सफेद सोना'... किसान ने खेत में लगा दिया Sunny Leone का बैनर, हर तरफ हो रही चर्चा

ताकि बच जाए 'सफेद सोना'... किसान ने खेत में लगा दिया Sunny Leone का बैनर, हर तरफ हो रही चर्चा

मूदनूर के किसान ने “सफेद सोना” यानी कपास की फसल की रक्षा के लिए खेत में सनी लियोनी का आकर्षक कटआउट लगाया. राहगीरों और ग्रामीणों की जिज्ञासा बढ़ गई है. पारंपरिक उपायों के बीच यह बॉलीवुड अंदाज सबसे अलग दिख रहा है और पूरे इलाके में खूब चर्चा में है.

Advertisement
ताकि बच जाए 'सफेद सोना'... किसान ने खेत में लगा दिया Sunny Leone का बैनर, हर तरफ हो रही चर्चाकिसान ने खेत में लगाया सनी लियोनी का बैनर

कर्नाटक के मूदनूर गांव में एक किसान ने अपनी कपास की फसल को बुरी नजर से बचाने के लिए ऐसा अनोखा तरीका अपनाया है, जिसकी चर्चा पूरे इलाके में हो रही है. उन्होंने अपने खेत के बीचोंबीच बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी का एक विशाल पोस्टर लगा दिया है. पीले रंग के चमकीले परिधान में नजर आ रही सनी लियोनी की यह बड़ी कटआउट दूर से ही लोगों का ध्यान खींच लेती है. राहगीर अक्सर रुककर इसे देखने लगते हैं और सोशल मीडिया पर भी इसकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.

'फोटो के चलते फसल काे नहीं लगेगी नजर'

स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह पोस्टर अब खुद गांव का आकर्षण बन गया है. जिसे बुरी नजर से बचाने के लिए लगाया गया था, वहीं, अब लोगों को खींचने का कारण बन चुका है. कई लोग खेत के पास पहुंचकर पोस्टर को नजदीक से देखने की कोशिश करते हैं. किसान का मानना है कि अगर लोगों की नजर इस पोस्टर पर टिक जाएगी तो उनकी असल “सफेद सोना” यानी कपास की फसल पर नजर कम पड़ेगी. इससे उनकी मेहनत और पूरे मौसम की कमाई सुरक्षित रह सकेगी.

आंध्र प्रदेश में भी किसानों ने पोस्‍टर लगाए

वहीं, आंध्र प्रदेश में भी किसानों ने फसलों को बुरी नज़र से बचाने के लिए बेहद यही तरीका अपनाया है. वे अपने खेतों के पास बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी के बड़े फ्लेक्स पोस्टर लगा रहे हैं. आंध्र प्रदेश के बांदा किंडी पल्ली गांव में 45 वर्षीय किसान ने अपने फूलगोभी और पत्ता गोभी के खेतों के बगल में सनी लियोनी का विशाल पोस्टर लगाया है. उन्होंने बताया कि इस बार 10 एकड़ में अच्छी पैदावार हुई है और वे नहीं चाहते कि गांव वाले या राहगीर इसे नज़र लगा दें. इसलिए उन्होंने यह अनोखा उपाय अपनाया.

तरह-तरह के जुगाड़ अपनाते हैं किसान

भारत के कई राज्यों में किसान अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए तरह-तरह के जुगाड़ अपनाते हैं. कभी डरावने चेहरे बनाकर, कभी अजीबोगरीब पुतले लगाकर तो कभी विचित्र बोर्ड टांगकर खेतों को बुरी नजर से बचाने की कोशिश की जाती है. लेकिन सनी लियोनी के इस पोस्टर ने पारंपरिक तरीकों में एक दिलचस्प बॉलीवुड ट्विस्ट ला दिया है. लोग इसे देखकर हैरान भी हैं और मजे भी ले रहे हैं. वहीं किसान की उम्मीद है कि यह अनोखी तरकीब उसकी फसल को सुरक्षित रखेगी और अच्छी पैदावार दिलाएगी.

शहर में भी इस तहर की मान्‍यता

ऐसी मान्यता सिर्फ गांवों तक सीमित नहीं है. बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में भी कई दुकानदार अपने स्टॉल, होटल या सब्जी मंडियों के बाहर भगवान गणेश या बड़ी आंखों वाली महिला की तस्वीर लगाते हैं. उनका मानना है कि इस तरह वे अपनी दुकान की तरक्की को बुरी नजर से बचा पाते हैं.

ये भी पढ़ें -

POST A COMMENT