Raksha Bandhan: पीएम मोदी को राखी बांधेगी पाकिस्तान की ये 'बहन', 30 साल से जुड़ा है गहरा नाता

Raksha Bandhan: पीएम मोदी को राखी बांधेगी पाकिस्तान की ये 'बहन', 30 साल से जुड़ा है गहरा नाता

Raksha Bandhan 2023: पाकिस्तानी मूल की कमर मोहसिन शेख, इस रक्षाबंधन के मौके पर प्रधानमंत्री को राखी बांधने के लिए नई दिल्ली आएंगी. शेख पिछले 30 साल से हर साल मोदी को राखी भेज रही हैं. 

Advertisement
Raksha Bandhan: पीएम मोदी को राखी बांधेगी पाकिस्तान की ये 'बहन', 30 साल से जुड़ा है गहरा नाता पीएम मोदी को राखी बांधेगी पाकिस्तानी मूल की कमर मोहसिन शेख, फोटो साभार: एएनआई

भारत और पाकिस्तान के बीच अक्सर तनाव की खबरें सामने आती हैं, लेकिन बहुत कम ऐसा होता है कि जब दोनों देशों के बीच प्यार की बात हो. लेकिन इस बार रक्षाबंधन के मौके पर दोनों देशों के बीच प्यार देखने को मिलेगा. पाकिस्तान की कमर मोहसिन शेख यानी भारत के पीएम नरेंद्र मोदी की 'राखी बहन' इस साल खुद अपने भाई को राखी बांधेंगी. दरअसल, पाकिस्तानी मूल की कमर मोहसिन शेख, इस रक्षाबंधन के मौके पर प्रधानमंत्री को राखी बांधने के लिए नई दिल्ली आएंगी. शेख पिछले 30 साल से हर साल मोदी को राखी भेज रही हैं. 

मोहसिन शेख ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "इस बार मैंने 'राखी' खुद बनाई है. मैं उन्हें (पीएम मोदी) कृषि पर एक किताब भी उपहार में दूंगी, क्योंकि उन्हें पढ़ने का शौक है. पिछले दो-तीन वर्षों से, मैं कोविड-19 के कारण जाने में असमर्थ थी. लेकिन इस बार, मैं उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलूंगी." 

'पीएम के रूप में देश के लिए कर रहे हैं सराहनीय काम' 

उन्होंने आगे कहा, “मैंने उनके लिए विशेष रूप से लाल रंग की राखी बनाई है. लाल रंग को शक्ति का प्रतीक माना जाता है. पहले मैंने उनके लिए गुजरात का मुख्यमंत्री बनने की प्रार्थना की थी और वह बने. मैं जब भी राखी बांधती थी तो उनके प्रधानमंत्री बनने की इच्छा जाहिर करती थी.' उनकी प्रतिक्रिया हमेशा सकारात्मक होती थी, वे कहते थे कि भगवान आपकी सभी इच्छाएं पूरी करेंगे. अब, वह पीएम के रूप में देश के लिए सराहनीय काम कर रहे हैं."

इसे भी पढ़ें- खरीफ फसलों की बुवाई लगभग पूरी, धान का एर‍िया बढ़ा लेक‍िन दलहन फसलों ने बढ़ाई च‍िंता 

'पीएम मोदी फिर से बनेंगे प्रधानमंत्री'

पिछले साल प्रधानमंत्री को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं भेजते हुए उन्होंने कहा था कि वह इस साल उनसे मिलने के लिए उत्सुक हैं. 2024 के लोकसभा चुनावों के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, "इसमें कोई संदेह नहीं है, वह फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे. वह इसके हकदार हैं क्योंकि उनमें वे क्षमताएं हैं और मैं चाहती हूं कि वह हर बार भारत के पीएम बनें."

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Drought: पलायन करने की सोच रहे सूखे से परेशान किसान, रबी फसल को लेकर अभी से बढ़ी चिंता

रक्षा बंधन का त्योहार कब मनाया जाएगा?

भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक रक्षा बंधन का त्योहार हिन्दू धर्म का मुख्य त्योहार है. इस दिन बहन भाई की कलाई पर रखी बांधती है और भाई बहन की रक्षा का वचन देता है. इस साल रक्षा बंधन का ये त्योहार 30 और 31 अगस्त दोनों ही तारीख को मनाया जाएगा. इस साल रक्षा बंधन पर भद्रा का साया भी रहने वाला है. भद्रा 30 अगस्त को रात 9 बजकर 1 मिनट पर खत्म हो जाएगा. वहीं पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 30 अगस्त को सुबह 10 बजकर 58 मिनट पर होगी और इसकी समाप्ति अगले दिन 31 अगस्त को सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर होगी.

POST A COMMENT