हरियाणा में आज से धान की सरकारी खरीद शुरू, 2389 रुपये मिलेगा MSP रेट

हरियाणा में आज से धान की सरकारी खरीद शुरू, 2389 रुपये मिलेगा MSP रेट

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा था कि सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. इसी कड़ी में एक अक्टूबर की बजाय अब 22 सितंबर से खरीफ फसलों की सरकारी खरीद शुरू की जाएगी.

Advertisement
हरियाणा में आज से धान की सरकारी खरीद शुरू, 2389 रुपये मिलेगा MSP रेटहरियाणा में धान की खरीद शुरू

हरियाणा में मंडियों में धान की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद शुरू होने का इंतजार कर रहे किसानों को प्रदेश सरकार ने बड़ी राहत दी है.  इस बार एक सप्ताह पहले यानी 22 सितंबर से धान की सरकारी खरीद शुरू हो गई है. ये फैसला राज्य में लगातार बारिश से फसल को हुए नुकसान और खेतों में आग लगने के बढ़ते खतरे जैसी नई चुनौतियों से निपटने के लिए लिया गया है. इसकी जानकारी हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने दी.

MSP पर आज से धान की खरीद

दो दिन पहले ही इस पर फैसला लेते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा था कि सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. इसी कड़ी में एक अक्टूबर की बजाय अब 22 सितंबर से खरीफ फसलों की सरकारी खरीद शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने किसानों को गुमराह करने का काम किया कि भाजपा सरकार एमएसपी को खत्म कर रही है.

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लगातार फसलों पर एमएसपी को बढ़ाने का काम कर रही है. वर्ष 2014 में कामन धान का एमएसपी 1360 रुपये प्रति क्विंटल थी, जबकि आज 2369 रुपये प्रति क्विंटल है. इसी प्रकार वर्ष 2014 में ग्रेड-ए धान का एमएसपी 1400 रुपये प्रति क्विंटल था, जबकि आज 2389 रुपये प्रति क्विंटल है.

पराली प्रबंधन पर मिलेगी सब्सिडी

किसानों की ओर से धान कटाई के बाद पराली जलाने को लेकर कृषि मंत्री ने कहा किसानों को पराली प्रबंधन के लिए सहायता के रूप में 1200 रुपये की सब्सिडी राशि दी जा रही है. पराली जलाने से प्रदूषण फैलता है. वहीं, राज्य के किसान काफी जागरूक हो चुके हैं. ऐसे में इस बार किसान पराली नहीं जलाएंगे.

मंडियों में सभी तैयारियां पूरी

कृषि मंत्री ने कहा किसानों की मांग पर इस बार हरियाणा में एक सप्ताह पहले ही धान की खरीद शुरू कर दी जाएगी. इसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि पहले धान की खरीद एक अक्टूबर से शुरू होनी थी. लेकिन हालातों को देखते हुए अब धान की खरीद आज यानी 22 सितंबर से शुरू होगी. उन्होंने कहा प्रदेश की मंडियों में किसानों के लिए सभी तरह के इंतजाम पूरे किए गए हैं किसी भी किसान को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी.

सूखा-प्रतिरोधी किस्में तैयार करने पर जोर

कृषि मंत्री ने कहा किसानों को हमने प्राकृतिक खेती की ओर लेकर जाना है. क्योंकि देश के अंदर कैंसर की बीमारी का काफी प्रकोप बढ़ गया है. अधिक डीएपी यूरिया के कारण ऐसे मामले अधिक सामने आए हैं. अगर किसान प्रकृति और रासायनिक खेती करेगा तो लोगों का स्वास्थ्य ठीक रहेगा. इसके अलावा राणा ने कहा कि कृषि वैज्ञानिकों से जलभराव और सूखा-प्रतिरोधी फसलों की किस्में विकसित करने का आग्रह किया गया है, ताकि प्रतिकूल मौसम की स्थिति में किसानों की मदद की जा सके.

POST A COMMENT