पंजाब में धान की खरीद शुरू हो गई है और कई जिलों में इसे लेकर तैयारियां परखी जा रही हैं. इसी सिलसिले में होशियारपुर की डिप्टी कमिश्नर (डीसी) ने मंडी जाकर तैयारियों का जायजा लिया है. डीसी ने किसानों और कमीशन एजेंट्स से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने भरोसा दिलाया कि सत्र के दौरान खरीद प्रकिया आसान रहे, इसके लिए हर जरूरी सुविधा का ध्यान रखा गया है. आपको बता दें कि पंजाब इस साल भयानक बाढ़ का सामना कर रहा है लेकिन इसके बावजूद धान खरीद प्रक्रिया समय से पहले शुरू हो गई है. आमतौर पर धान खरीद सत्र 1 अक्टूबर से शुरू होता है.
होशियापुर की डीसी आशिका जैन के साथ एसडीएम गुरसिमरनजीत कौर ने भी दाना मंडी में तैयारियों का जायजा लिया. डीसी ने किसानों से अपील की कि वे निर्धारित नमी वाला धान मंडियों में लाएं ताकि खरीद प्रक्रिया बिना किसी बाधा के पूरी हो सके. उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधा सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. शौचालय, स्वच्छता, पेयजल, छाया, तिरपाल और बारदाने की पर्याप्त व्यवस्था पहले ही कर दी गई है. साथ ही उन्होंने किसानों को भरोसा भी दिलाया है कि उनका लाया हुआ एक-एक दाना खरीदा जाएगा और साथ ही उन्हें पेमेंट भी समय पर किया जाएगा.
इससे पहले डीसी जैन ने जिला प्रशासनिक परिसर में राइस शैलर मालिकों के साथ एक अहम मीटिंग की. इस मीटिंग में खरीद एजेंसियों और मंडी बोर्ड के अधिकारी भी मौजूद थे. शैलर मालिकों ने अपनी चिंताओं, खासकर खरीदी गई फसल में नमी की मात्रा को 17 प्रतिशत के भीतर सीमित रखने की जरूरत पर रोशनी डाली. डीसी आशिका जैन ने मिल मालिकों को भरोसा दिलाया कि प्रशासन इस संबंध में पूरा सहयोग करेगा.
उन्होंने जोर देकर कहा कि किसानों को मंडियों में केवल पर्याप्त रूप से सूखा हुआ धान ही लाने के लिए जागरूक किया जाएगा. स्थानीय मुद्दों के तत्काल समाधान का भरोसा दिलाते हुए उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय मांगों को सरकार के समक्ष उठाया जाएगा. डीसी जैन ने अधिकारियों को खरीद से जुड़ी सभी तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कमीशन एजेंटों से किसानों को निर्धारित नमी स्तर वाली फसल लाने के लिए प्रेरित करने का भी आग्रह किया ताकि खरीद सत्र सुचारू और कुशलतापूर्वक संचालित हो सके.
यह भी पढ़ें-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today