झारखंड में धान की खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, 50 प्रतिशत सब्सिडी पर बीज देगा कृषि विभाग

झारखंड में धान की खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, 50 प्रतिशत सब्सिडी पर बीज देगा कृषि विभाग

लगातार दो बार सूखे का सामना करने के बाद किसान अच्छी बारिश की भविष्यवाणी को लेकर काफी उत्साहित है. किसानों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन की तरफ से भी तैयारी शुरू हो गई है. जिले के किसानों को इस बार 50 फीसदी अनुदान पर धान के बीज उपबल्ध कराए जाएंगे, इसे लेकर तैयारी शुरू हो गई है.

Advertisement
झारखंड में धान की खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, 50 प्रतिशत सब्सिडी पर बीज देगा कृषि विभागधान की खेती

झारखंड में और एक सप्ताह के बाद मॉनसून की एंट्री होने वाली है. इसके साथ ही खरीफ फसलों की तैयारी में जुट जाएंगे. झारखंड में खरीफ सीजन में सबसे अधिक धान की खेती की जाती है. इसके अलावा किसान मक्के की खेती करते हैं. बारिश की शुरूआत के साथ ही किसान धान की खेती की तैयारी में जुट जाते हैं. किसान समय पर धान की खेती खेती कर सकें इसके लिए वो पहले से ही कृषि इनपुट जैसे धान के बीज और की व्यवस्था करने में लगे जाते हैं. किसानों को राहत पहुंचाने के लिए प्रत्येक वर्ष किसानों को अनुदानित पर धान के बीज भी उपलब्ध कराए जाते हैं. धान बीज वितरण के लेकर हर साल एक लक्ष्य तय किया जाता है. 

झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में भी मॉनसून की शुरूआत के साथ बारिश शुरू हो जाएगी. इस बार लगातार दो बार सूखे का सामना करने के बाद किसान अच्छी बारिश की भविष्यवाणी को लेकर काफी उत्साहित है. किसानों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन की तरफ से भी तैयारी शुरू हो गई है. जिले के किसानों को इस बार 50 फीसदी अनुदान पर धान के बीज उपबल्ध कराए जाएंगे, इसे लेकर तैयारी शुरू हो गई है. विभाग ने इससे जुड़ी तैयारी शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार इस बार जिले के किसानों के बीच 12,40,500 रुपये के बीज बांटे जाएंगे. 

ये भी पढ़ेंः इस महीने आलू बुखारे में बढ़ जाती है खरपतवार,  अधिक उपज लेने के लिए इस टिप्स पर गौर करें किसान 

विभाग की तरफ से की जा रही पहल

बीज वितरण योजना के तहत किसानों को दो अलग-अलग किस्मों के बीच वितरित किए जाएंगे. इसमें एमटीयू 7029 किस्म के 100 क्विंटल और एमटीयू 1010 किस्म के 500 क्विंटल बीज शामिल हैं. किसानों के बीच इस बीज को बांटने के लिए जिले की गम्हरिया लैंपस द्वारा रांची स्थित राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड से बीज मंगवाया जा रहा है. इसके लिए लैंपस की तरफ से राशि का भी भुगतान कर दिया गया है. सरायकेला खरसावां जिले में एक लाख 4,282 हेक्टेयर में खेती की जाती है. जिले के 9 प्रखंडों 132 पंचायतों में 1148 गांव हैं जहां पर खेती की जाती है. 

ये भी पढ़ेंः कर्नाटक के प्याज पर निर्यात शुल्क हटाने से नाराज हैं महाराष्ट्र के किसान, कर डाली सरकार से ये बड़ी मांग

50 प्रतिशत अनुदान पर मिलेगा बीज

किसानों को देने के लिए रांची से एमटीयू 7029 किस्म के बीज मंगाए जा रहे हैं. यह बीज 100 क्विंटल मंगवाई जा रही है. यह बीज 4060 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बिकती है. पर जिले में किसानों को विभाग की तरफ से यह बीज 50 प्रतिशत अनुदान पर दिया जाएगा. किसानों  को इस बीज के लिए 2030 रुपये प्रति क्विंटल की दर से दाम देना होगा.एमटीयू 1010 किस्म के बीज 4150 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बिकते हैं. जबकि यह अनुदानित दर पर किसानों को 50 फीसदी कम दाम पर मिलेगा. इसके अलावा किसानों को अन्य फसलों के भी बीज दिए जाएंगे. अधिक जानकारी के लिए किसान अपने लैम्पस में जाकर संपर्क कर सकते हैं. 

 

POST A COMMENT