देश के कई राज्यों में हो रही भारी बारिश के बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने ओडिशा में अगले पांच दिनों तक लगातार भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक लो प्रेशर एरिया बना हुआ है. इसके कारण ओडिशा के सभी जिलों में लगातार पांच दिनों तक भारी बारिश हो सकती है. अपने पूर्वानुमान में आईएमडी ने कहा है कि इस दौरान ओडिशा, दक्षिणी छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में 12 सेंटीमीटर से 20 सेंटीमीटर तक बारिश हो सकती है. इसे लेकर ऑरेन्ज अलर्ट भी जारी किया गया है. फिलहाल बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया के कारण 19 जुलाई तक ओडिशा में बारिश होती रहेगी.
हालांकि 19 जुलाई के बाद एक और कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना बन रही है. इसके प्रभाव से फिर से अगले कुछ दिनों तक ओडिशा में भारी बारिश जारी रह सकती है. बता दें कि राज्य के अधिकांश जिलों में सोमवार से ही बारिश का दौर जारी है. भुवनेश्वर स्थित आईएमडी के निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा कि राज्य में फिलहाल मॉनसून काफी सक्रिय हो गया है और राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश हो रही है. आईएमडी के अनुसार आज भी एक दो स्थानों पर भारी से अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इसे लेकर कई जिलों में अलर्ट भी जारी किया गया है.
ये भी पढ़ेंः Himachal Pradesh: सोलन में भारी बारिश से खराब हुई टमाटर की फसल, भरी महंगाई में किसानों का भारी नुकसान
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, मंगलवार को मलकानगिरी, रायगढ़ जिलों में एक दो स्थानों पर भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने का अनुमान लगाया गया है. नुआपाड़ा, कालाहांडी, कंधमाल, गंजम, गजपति और बलांगीर जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. आईएमडी ने कहा है कि सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, बरगढ़, संबलपुर, देवगढ़, अंगुल, ढेंकनाल, क्योंझर, मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, कटक, जगतसिंहपुर, पूरी, खुर्दा, नयागढ़, गंजम, गजपति, सोनपुर और बोध जिलों में एक दो स्थानों पर बिजली और गरज के साथ बारिश की भी चेतावनी जारी की है.
ये भी पढ़ेंः बाढ़ में अगर फसल हो गई हो बर्बाद, तो ढैंचा की खेती है बेहतर विकल्प, यूपी सरकार देगी 50% की सब्सिडी
खराब मौसम को देखते हुए आईएमडी ने मछुआरों को मंगलवार को दक्षिणी तट पर समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है. मंगलवार को इन स्थानों पर तेज हवाएं भी चल सकती हैं. हवा की रफ्तार 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे तक जा सकती है. बता दें कि इससे पहले कोरापुट में सोमवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे के बीच 45 एमएम बारिश दर्ज की गई है. आईएमडी ने अपने हालिया जारी पूर्वानुमान में कहा है कि दक्षिण और मध्य भारत में भारी बारिश हो सकती है. कुछ स्थानों पर भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. बारिश के कारण बाढ़ की संभावना बढ़ गई है, इसलिए लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today