कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा 15-16 सितंबर 2025 को पूसा में राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन आयोजन किया जाएगा. दरअसल, राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन-रबी अभियान 2025 का आयोजन पूसा, नई दिल्ली स्थित भारत रत्न सी. सुब्रमण्यम ऑडिटोरियम में किया जा रहा है. यह दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन देशभर के कृषि विशेषज्ञों, वैज्ञानिकों, नीति-निर्धारकों और राज्य सरकारों के वरिष्ठ प्रतिनिधियों के लिए एक साझा मंच प्रदान करेगा, जहां रबी 2025-26 की बुवाई सीजन से संबंधित तैयारियों, उत्पादन लक्ष्यों और रणनीतियों पर गहन चर्चा होगी.
कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे. इस अवसर पर अलग-अलग राज्यों के कृषि मंत्री, सचिव (कृषि और किसान कल्याण), सचिव (डीएआरई) और महानिदेशक (आईसीएआर) सहित अन्य मंत्रालयों और विभागों सहित राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी भी सम्मेलन में भाग लेंगे.
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर पहली बार रबी सम्मेलन दो दिन का हो रहा है, जिसमें कृषि से संबंधित चुनौतियां और रबी सीजन की फसलों के किसानों को लाभ पहुंचाने की दृष्टि से अलग-अलग प्रकार के विषयों पर चर्चा की जाएगी. पहले दिन यानी 15 सितंबर को केंद्र और राज्य स्तर के पदाधिकारी के बीच में महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी.
वहीं, दूसरे दिन यानी 16 सितंबर को सभी राज्यों के कृषि मंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री सहित राज्य मंत्री विस्तृत चर्चा करेंगे, जिसमें नए तकनीक और बीजों को किसानों तक किस तरह प्रभावी तरीके से पहुंचाया जाए, इसके लिए गहन चिंतन और समीक्षा की जाएगी. सभी राज्यों के वरीय पदाधिकारी अपनी टीम के साथ इसमें भाग लेंगे. पहली बार इसमें कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों को भी आमंत्रित किया गया है, जो क्षेत्रीय अनुभव और चुनौतियां को साझा करेंगे साथ ही आगे की रणनीति तय करेंगे.
सम्मेलन में अलग-अलग राज्यों की सफलताओं और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा किया जाएगा, ताकि उन्हें अन्य राज्यों में भी लागू किया जा सके. साथ ही, मौसम पूर्वानुमान, उर्वरक प्रबंधन, कृषि अनुसंधान और तकनीकी हस्तक्षेप से जुड़े विषयों पर भी विशेषज्ञ अपने विचार रखेंगे.
यह सम्मेलन न केवल रबी 2025-26 सीज़न की कार्ययोजना और उत्पादन रणनीति को दिशा देगी, बल्कि यह किसानों की आय में वृद्धि, टिकाऊ कृषि प्रणाली और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today