"हमें 10 मिनट का टाइम दे दो..," भड़काऊ बयान देने वाले किसान नेता पर FIR दर्ज

"हमें 10 मिनट का टाइम दे दो..," भड़काऊ बयान देने वाले किसान नेता पर FIR दर्ज

महापंचायत में एक किसान नेता ने मंच से अपने भाषण में जहर उगलते हुए कहा था. वायरल वीडियो के चलते आलाधिकारियों द्वारा इस वीडियो का संज्ञान लेने पर इस मामले में आरोपी किसान नेता पर पुलिस ने सिविल लाइन थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement
"हमें 10 मिनट का टाइम दे दो..," भड़काऊ बयान देने वाले किसान नेता पर FIR दर्जमहापंचायत में विवादित बयान

जन आक्रोश रैली में किसान नेता राकेश टिकैत के साथ हुई बदसलूकी के बाद मुजफ्फरनगर में शनिवार को महापंचायत आयोजित की गई थी. इस महापंचायत का आयोजन मुजफ्फरनगर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में भारतीय किसान यूनियन के द्वारा किया गया था. इस महापंचायत में एक किसान नेता ने मंच से अपने भाषण में जहर उगलते हुए कहा था "हमारे टिकैत साहब की पगड़ी पर जो वार हुआ है हमे 10 मिनट का टाइम दे दो तो किसान इन लोगों की लाशें बिछाने का काम करेंगे". इस जहरीले बयान की वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. 

वीडियो पर अधिकारियों ने लिया संज्ञान

बता दें कि इस वायरल वीडियो के चलते आलाधिकारियों द्वारा इस वीडियो का संज्ञान लेने पर इस मामले में आरोपी किसान नेता पर पुलिस ने सिविल लाइन थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक जिस किसान नेता ने पंचायत के दौरान मंच से ये जहरीला बयान दिया था उसका नाम राहुल बेदी है. ये सख्स भारतीय किसान यूनियन बेदी गुट जनपद सहारनपुर का राष्ट्रीय अध्यक्ष है. 

ये भी पढ़ें:- मुजफ्फरनगर में रैली के दौरान राकेश टिकैत का जबरदस्‍त विरोध, धक्‍का-मुक्‍की में सिर से गिरी पगड़ी

किसान नेता ने दिया विवादित बयान

वायरल वीडियो में जहां किसान नेता राहुल बेदी कह रहे हैं कि मैं एसएसपी साहब को कहना चाहता हूं कि आपने जो हमारे टिकैट साहब की पगड़ी पर जो वार करवाया है. आप 10 दिन का समय दे दो किसान इन लोगों की लाश बिछाने का काम करेंगे. उन्होंने सरकार को भी सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार को मालूम नहीं है कि बच्चों का दर्द क्या होता है और किसानों का दर्द क्या होता है. 

भाषण देने वाले किसान पर होगी कार्रवाई

वहीं, इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए सीओ सिटी राजू कुमार साव ने बताया कि पहलगाम जम्मू कश्मीर में आतंकवादी घटना में मारे गए लोगों के समर्थन में आतंकवादियों के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर के टाउन हॉल में जन आक्रोश रैली में आए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के साथ  दुव्यवहार हुआ, जिसके बाद किसान यूनियन द्वारा महापंचायत रखा गया था. महापंचायत के दौरान एक व्यक्ति द्वारा मंच पर आपत्तिजनक भाषण दिया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ. थाना सिविल लाइन पुलिस को जानकारी होने पर तत्काल वीडियो का संज्ञान लेते हुए कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. प्रसारित वीडियो का सत्यापन किया जा रहा है वीडियो में आपत्तिजनक भाषण देने वाले व्यक्ति को ट्रेस करके शीघ्र ही कार्रवाई किया जाएगा. 

POST A COMMENT