जुलाई की शुरुआत में ही सरकार ने देशवासियों को महंगाई से राहत देते हुए एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinder price) की कीमतों में कटौती की है. सोमवार से एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 30 रुपये की कटौती की गई है. कीमतों में यह कमी 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर पर की गई है. हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. तेल कंपनियां हर महीने की शुरुआत से पहले कीमतों का रिविजन करती हैं, जिसके बाद रेट में बदलाव किया जाता है. इस बदलाव में कभी कीमतें कम होती हैं, तो कभी बढ़ भी जाती हैं. इस बार कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 30 रुपये की कटौती की गई है.
तेल कंपनी इंडियन ऑयल से मिली जानकारी के अनुसार अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत घटकर 1646 रुपये हो गई है. पहले यह 1676 रुपये में मिल रही थी. वहीं कोलकाता में इसकी कीमत घटकर 1756 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है. मुंबई में अब 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 1598 रुपये में मिलेगा, जबकि चेन्नई में यह 1809.50 रुपये में मिलेगा. वहीं दिल्ली में फिलहाल घरेलू गैस सिलेंडर 803 रुपये में मिल रहा है, जबकि कोलकाता में यह 829 रुपये में मिलता है और चेन्नई में 818.50 रुपये में मिलता है.
Oil marketing companies have revised the prices of commercial LPG gas cylinders. The rate of 19 KG commercial LPG gas cylinder has been slashed by Rs 30 with effect from today, 1st July. In Delhi, the retail sale price of 19kg commercial LPG cylinder is Rs 1646 from today. pic.twitter.com/at2TjjDYV3
— ANI (@ANI) July 1, 2024
इससे पहले इंडियन ऑयल ने 1 जून को भी 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस की कीमतों में कटौती की थी. इस दौरान कीमतों में 69.50 पैसे की कटौती हुई थी. इसके बाद से दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की खुदरा कीमत घटकर 1676 रुपये हो गई थी. 1 मई 2024 को भी कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें घटाई गई थीं. इस दौरान 19 रुपये की कटौती की गई थी. अप्रैल महीने में भी 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत 30.50 रुपये कम की गई थी. इस तरह गैस सिलेंडर की कीमतों में लगातार चौथे महीने कटौती की गई है.
ये भी पढ़ेंः फसल में कीटों के प्रकोप से हैं परेशान तो पेस्टिसाइड पर न लुटाएं पैसे, बस एक लालटेन दिलाएगा छुटकारा
हालांकि घरेलू इस्तेमाल वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. कमर्शियल गैस सिलेंडर का इस्तेमाल रेस्त्रां और स्ट्रीट फूड बनाने वाले ठेलों में किया जाता है. कीमतों में कमी आने से अब बाहर खाना सस्ता हो सकता है. बता दें कि आज एक जुलाई है और इस दिन से कीमतों में बदलाव होता है. आज से कई चीजों की कीमतों में महत्वपूर्ण बदलाव होता है. गैस सिलेंडर तो सस्ता हुआ है पर मोबाइल रिचार्ज प्लान आज से महंगा हो गया है. झारखंड और बिहार में नंबर रिलायंस जियो ने बेसिक प्लान 155 रुपये से बढ़ाकर 189 रुपये कर दिया है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today