किसानों के लिए दानवीर कर्ण बना ये बिजनेसमैनगुजरात के जूनागढ़ में मानवता का एक अनोखा मामला सामने आया है. दरअसल, जूनागढ़ जिले के एक उद्योगपति ने अपने गांव और आसपास के तीन गांवों के करीब 1200 किसानों को सहायता पैकेज देने की घोषणा की है. उद्योगपति ने ये निर्णय जिले में हुई बेमौसम बारिश और उससे हुए किसानों को नुकसान के लिए लिया है. उद्योगपति करीब 1200 किसानों को प्रति हेक्टेयर 11000 रुपये की सहायता राशि देने का निर्णय लिया है. ये उन्होंने ऐसे समय किया है जब सरकार अभी तक किसी सहायता या राहत पैकेज पर निर्णय नहीं ले सकी है.
सौराष्ट्र में इस समय किसान बहुत बड़ी मुश्किल से गुजर रहे हैं. किसानों के खेत में तैयार खड़ी फसल बारिश से पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं. मूंगफली, तुअर, कपास सहित कई फसलें कटाई के लिए तैयार थी, तभी अचानक हुए बेमौसम बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया, इससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है.
हर गांव में किसान सरकार से कर्ज माफी, राहत पैकेज और आर्थिक सहायता की मांग कर रहे हैं. ऐसे समय में जूनागढ़ तालुका के बादलपुर गांव के अग्रणी उद्योगपति और खोडलधाम के ट्रस्टी दिनेशभाई कुम्भाणी ने बादलपुर, प्रभातपुर, सेमराला और सांखड़ावदर, इन चार गांवों के सभी किसानों के लिए प्रति हेक्टेयर 11 हजार रुपये की सहायता की घोषणा की है.
इस सहायता में किसी भी तरह की हेक्टेयर सीमा नहीं रखी गई है. किसी भी जाति के किसान हों, चाहे उसके पास कितने भी हेक्टेयर जमीन हो, प्रति हेक्टेयर 11,000 रुपये की सीधी सहायता देने का निर्णय लिया गया है. किसानों का कहना है कि दानवीर कर्ण की बातें उन्होंने सुनी थीं, लेकिन उनके लिए सच्चे अर्थ में दानवीर कर्ण तो दिनेशभाई कुम्भाणी ही बनकर आए हैं. किसान उम्मीद जता रहे हैं कि हर उद्योगपति को दिनेशभाई से प्रेरणा लेनी चाहिए.
इस पूरे मामले में सहायता पैकेज घोषित करने वाले उद्योगपति दिनेशभाई कुम्भाणी ने कहा कि चार गांवों के करीब 1100 से 1200 किसानों को प्रति हेक्टेयर 11 हजार रुपये देने का निर्णय किया गया है. फिलहाल किसानों की स्थिति अत्यंत कठिन है. उन्होंने कहा कि 1983 में जब इस क्षेत्र में बड़ी विपत्ति आई थी, तब भी कई किसान बर्बाद हो गए थे और उन्होंने वह स्थिति अपनी आंखों से देखी थी. आज फिर वैसी ही परिस्थिति दिखने लगी है, और यही देखकर किसानों की मदद करने की प्रेरणा मिली है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today