सीएम देवेंद्र फडणवीसमहाराष्ट्र के कोल्हापुर में आयोजित एक निजी कार्यक्रम के दौरान उस समय हंगामा मच गया, जब गन्ना किसान अनिल उपाध्ये ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के भाषण के बीच अचानक नारेबाजी शुरू कर दी. दरअसल, स्वाभिमानी किसान संगठन चालू पेराई सत्र में 3751 रुपये प्रति टन गन्ने के भाव को लेकर आक्रामक हो गया है. जिसके बाद पुलिस ने किसान को हिरासत में ले लिया. बता दें कि कार्यक्रम स्थल पर सीएम देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम अजित पवार, सांसद शरद पवार, सांसद शाहू महाराज, मंत्री शंभूराजे देसाई, नीलम गोरे, मंत्री नितेश राणे, चंद्रकांतदादा पाटील और हसन मुश्रीफ मौजूदी थीं.
स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के कार्यकर्ताओं को उम्मीद थी कि आज कोल्हापुर जिले के दौरे पर आए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस गन्ने की कीमत पर रुख स्पष्ट करेंगे. लेकिन कार्यकर्ताओं को निराशा हाथ लगी. इसी के चलते संगठन के एक कार्यकर्ता ने दैनिक पुढारी कार्यक्रम के दौरान मंच पर चढ़ने की कोशिश की, जब मुख्यमंत्री हवाई अड्डे से लौट रहे थे, तब संगठन के कार्यकर्ताओं ने उज्ज्वलवाड़ी के पास उनके काफिले पर गन्ना फेंकने की कोशिश की. हालांकि, इन दोनों घटनाओं से पुलिस और जिला प्रशासन बुरी तरह हिल गया.
गन्ना किसानों के पिछले साल के बकाया और इस साल के एक एकड़ एफआरपी ने चीनी मिल मालिकों और किसान संगठनों के बीच बड़ी दरार पैदा कर दी है. आज मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत पूरा मंत्रिमंडल कोल्हापुर जिले के दौरे पर था, लेकिन फडणवीस ने इसके बारे में कोई टिप्पणी नहीं की. इसके बाद जब पुलिस परेड ग्राउंड में चल रहे कार्यक्रम में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का भाषण अंतिम चरण में था, तब हातकणंगले तालुका के अनिल उपाध्याय नामक स्वाभिमानी संगठन के एक कार्यकर्ता ने मंच पर जाने की कोशिश की और नारेबाजी करने लगा. लेकिन पुलिस ने उसे मौके पर ही रोक दिया और हिरासत में ले लिया.
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मुंबई जाने के लिए उजलाईवाड़ी हवाई अड्डे जा रहे थे, जब उनके वाहनों का काफिला उजलाईवाड़ी पहुंच रहा था, स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले पर गन्ना फेंकने की कोशिश की. इससे पता चला कि सड़क पर गन्ना फैला हुआ था. संगठन के नेता पूर्व सांसद राजू शेट्टी ने इन दोनों घटनाओं की ज़िम्मेदारी स्वीकार की है. वहीं, मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान अचानक हुई इस घटना ने पुलिस और जिला प्रशासन को हिलाकर रख दिया है. (दीपक सूर्यवंशी की रिपोर्ट)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today