मुजफ्फरनगर में किसान नेता ने सींचपाल को गंदे कीचड़ में घुमाया, सिंचाई विभाग के कर्मचारी कार्रवाई पर अड़े

मुजफ्फरनगर में किसान नेता ने सींचपाल को गंदे कीचड़ में घुमाया, सिंचाई विभाग के कर्मचारी कार्रवाई पर अड़े

मुजफ्फरनगर के खतौली में बीकेयू नेता अंकुश प्रधान ने सिंचाई विभाग के सींचपाल को कीचड़ में चलवाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अब विभागीय कर्मचारियों ने थाने में शिकायत दी है और किसान नेता पर कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement
मुजफ्फरनगर में किसान नेता ने सींचपाल को गंदे कीचड़ में घुमाया, सिंचाई विभाग के कर्मचारी कार्रवाई पर अड़ेसींचपाल को कीचड़ में घुमाने का वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें भारतीय किसान यूनियन के नेता अंकुश प्रधान सिंचाई विभाग के कर्मचारी (सींचपाल) को कीचड़ में परेड करवाते नजर आ रहे हैं. यह मामला खतौली तहसील के भूड़ गांव का है जहां रजबाहे की सफाई का कार्य पिछले कई दिनों से सिंचाई विभाग द्वारा कराया जा रहा था. आरोप है कि रजबाहे के पास बने मकानों का गंदा पानी और कूड़ा इसी में डाला जाता है. 

आरोपों के मुताबिक, सफाई के बाद विभाग ने सिल्ट यानी कीचड़ को किनारे सुखाने के लिए डलवाया था जिसे बाद में उठाया जाना था. लेकिन, मंगलवार को जब सींचपाल अरविंद कुमार मीणा कर्मचारी के साथ मौके पर पहुंचे तो बीकेयू नेता अंकुश प्रधान ने कुछ ग्रामीणों के साथ इसका विरोध किया.

विभाग के कर्मचारी कार्रवाई की मांग पर अड़े

इसी दौरान अंकुश प्रधान ने कथित तौर पर सींचपाल को कीचड़ में चलवाया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो सामने आने के बाद सिंचाई विभाग के कर्मचारी भड़क गए और थाने पहुंचकर आरोपी किसान नेता के खिलाफ शिकायत दी और कार्रवाई की मांग की. शिकायत पर पुलिस ने अंकुश प्रधान के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बीकेयू नेता ने दी सफाई

इस मामले पर आरोपी बीकेयू नेता अंकुश प्रधान ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि हमने किसी के साथ गलत व्यवहार नहीं किया. हर साल रजबाहे की सफाई का काम होता है, लेकिन इस बार विभाग ने सफाई के नाम पर और गंदगी फैला दी. उन्होंने आरोप लगाया कि विभागीय कर्मचारी मोटे बिल पास कर धांधली करते हैं और कूड़ा सड़क पर डालकर रास्ता बंद कर देते हैं जिससे लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है. प्रधान ने कहा कि हमने केवल रास्ता साफ करने और गंदगी हटाने की मांग की थी. अगर विभाग ने शाम तक समाधान नहीं किया तो हम खुद फावड़े से रास्ता साफ करेंगे या सिल्ट को तहसील तक पहुंचाएंगे.

विभाग के जेई ने कही ये बात 

वहीं, सिंचाई विभाग के खतौली क्षेत्र के जेई सचिन पाल ने कहा कि रजबाहे की सफाई का काम कई दिनों से चल रहा है. सफाई के दौरान जो सिल्ट निकली थी, उसे विभाग की भूमि यानी पटरी पर सुखाने के लिए रखा गया था जिसे बाद में उठाया जाना था. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को पहले ही सूचित किया गया था कि रजबाहे में कूड़ा और नालों का पानी न डालें, लेकिन इसके बावजूद विरोध किया गया. सचिन पाल ने आरोप लगाया कि अंकुश प्रधान और उनके साथियों ने सींचपाल के साथ अभद्र व्यवहार किया और जबरदस्ती कीचड़ में चलवाया. उन्होंने कहा कि हर साल सफाई के बाद सिल्ट हटाई जाती है और इस बार भी ऐसा ही किया जाना था.

POST A COMMENT