Lotus Variety: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने लॉन्च की कमल की नई वैरायटी 'नमो 108', हर मौसम में खिलेगी यह किस्म

Lotus Variety: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने लॉन्च की कमल की नई वैरायटी 'नमो 108', हर मौसम में खिलेगी यह किस्म

सीएसआईआर-राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान (एनबीआरआई) ने 77वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को समर्पित करने के लिए 108 पंखुड़ियों वाले राष्ट्रीय फूल कमल की एक उन्नत किस्म लॉन्च की और इसे 'नमोह 108' नाम दिया. यह किस्म मार्च से दिसंबर तक 10 महीने तक फूल दे सकती है.

Advertisement
Lotus Variety: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने लॉन्च की कमल की नई वैरायटी 'नमो 108', हर मौसम में खिलेगी यह किस्मकेंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने लॉन्च की ‘कमल’ की नई वैरायटी

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी की तैयारी अभी से दिखने लगी है. जहां एक तरफ सभी विपक्ष एक साथ नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ बीजेपी की सियासी रणनीतियों ने एक बार फिर विपक्ष को चिंता के घेरे में डाल दिया है. लोकसभा चुनाव 2024 से केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह केंद्रीय ने शनिवार को 108 पंखुड़ियों वाले कमल के फूल की एक नई किस्म 'नमो 108' लॉन्च की. जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. कमल की इस किस्म को शहर में स्थित राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान (एनबीआरआई) द्वारा विकसित किया गया है.

कमल की यह नई उन्नत किस्म मौसम प्रतिरोधी है और एनबीआरआई के प्रौद्योगिकी हस्तक्षेप के बाद मार्च से दिसंबर तक 10 महीने तक फूल दे सकती है.

कमल के पौधों से विकसित कपड़े और इत्र भी किए गए जारी

सीएसआईआर-एनबीआरआई ने कमल के रेशे से बना एक परिधान और कमल के पौधों से विकसित एक इत्र भी जारी किया. इतना ही नहीं कपास की खेती के बारे में सारी जानकारी देने वाली एक चिप भी लॉन्च की गई है. इस चिप के माध्यम से कपास पर आगे के शोध में मदद मिलेगी. सोमवार को शुरू हुए एनबीआरआई के सप्ताह भर चलने वाले उत्सव 'वन वीक वन लैब प्रोग्राम' में सीएसआईआर के महानिदेशक (डीजी) एन कलाईसेल्वी ने 'नमो 108' को लॉन्च किया.

ये भी पढ़ें: मेघालय में नहीं होगी ऑयल पाम की खेती, सरकार ने बताई इसकी खास वजह

'नमो 108' प्रधानमंत्री के लिए एक उपहार- जितेंद्र सिंह

जितेंद्र सिंह ने कहा, "कमल के फूल और 'अंक 108' के धार्मिक महत्व को ध्यान में रखते हुए, यह संयोजन इस किस्म को एक महत्वपूर्ण पहचान देता है." सिंह ने कमल की किस्म का नाम "नमो 108" रखने के लिए एनबीआरआई की सराहना की और इसे "प्रधानमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दसवें वर्ष में नरेंद्र मोदी के अथक उत्साह और सहज सुंदरता" के लिए एक भव्य उपहार बताया.

मंत्री ने लॉन्च किया लोटस मिशन

एनबीआरआई वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) का एक घटक संस्थान है. मंत्री ने लोटस मिशन भी लॉन्च किया और कहा कि इस परियोजना को राष्ट्रीय शहद और मधुमक्खी मिशन, राष्ट्रीय बांस मिशन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, प्राकृतिक खेती पर राष्ट्रीय मिशन, राष्ट्रीय सतत मिशन जैसी अन्य प्राथमिकता वाली योजनाओं की तरह मिशन मोड में लिया जा सकता है. 

POST A COMMENT