महोबा में पड़ रही भीषण गर्मी (सांकेतिक तस्वीर)पूरा उत्तर भारत इस वक्त प्रचंड गर्मी की चपेट में है. आसमान से आग बरस रही है. मौसम विभाग लोगों को तेज धूप और गर्मी से सावधान रहने के लिए अलर्ट पर अलर्ट जारी कर रहा है. गर्मी का आलम यह है कि घर के पंखे की हवा भी लू जैसी लग रही है. उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड इलाके के महोबा जिला का भी यही हाल है. महोबा जिला भीषण तपिश और हीटवेव के प्रकोप से जूझ रहा है. यहां पर पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 48 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. बढ़े हुए तापमान का असर आम जनजीवन पर भी देखने को मिल रहा है. जिले में लू के कारण पिछले 24 घंटे में छह लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें ट्रक ड्राइवर से लेकर साधु और बुजुर्ग शामिल हैं.
हीट स्ट्रोक का शिकार हुए 20 से अधिक मरीजों को जिला अस्पताल के कोल्डवार्ड में भर्ती कराया गया है. जबकि प्राइवेट क्लीनिक में भी बड़ी संख्या में मरीज भर्ती है. बता दें कि नौतपा के प्रकोप ने बुन्देलखंड के इलाकों को झुलसाकर रख दिया है. महोबा में लगातार तीन दिनों से पड़ रही गर्मी ने लोगों को घरों के अंदर दुबक कर रहने के लिए मजबूर कर दिया है. इस बीच तापमान में 48 डिग्री तक की बढ़ोतरी ने और परेशान कर दिया है. हीट वेव के कारण 6 लोगों की मौत हो चुकी है. मिली जानकारी के अनुसार जिले के पचहरा गांव के रहने वाले एक 60 वर्षीय बुजुर्ग अपने कार्य के लिए सदर तहसली में आए थे, जहां पर सू लगने के कारण वो अचानक बेहोश हो गए. इसके बाद पास खड़े लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ेंः Monsoon Rain: समय से 1 दिन पहले केरल पहुंचा मॉनसून, तेज बारिश से सुहाना हुआ मौसम, अब पूर्वोत्तर की ओर बढ़ा
हीट स्ट्रोक से मौत की दूसरी घटना मुख्यालय के आल्हा चौक इलाके की है. यहां पर साधु खड़े-खड़े गिर गए और जबतक लोग उन्हें अस्तपताल पहुंचा पाते उनकी मौत हो चुकी थी. ली से मौत की तीसरी घटना चरखारी तगसील के बमहौरी कला क्षेत्र की है. यहां पर 63 वर्षीय बुजुर्ग को बीमार होने के अस्पताल ले जाया जहां उनकी मौत हो गई. ऐसे 6 मरीज है जिनकी मौत हीट स्ट्रोक से होना बताया जा रहा है. वहीं जिला अस्पताल के कोल्ड वार्ड में हीट स्ट्रोक के शिकार 20 मरीज भर्ती हैं. जबकि निजी अस्पतालों में भी काफी सख्या में मरीज जा रहे हैं. हीट वेव का सबसे अधिक प्रभाव बुजुर्गों पर देखा जा रहा है. जिला अस्पताल सहित निजी अस्पतालों में भर्ती लोगों में उल्टी दस्त और बुखार की समस्या देखने को मिल रही है .
ये भी पढ़ेंः Heat Wave Impact : शहर बन रहे आग का गोला, इन शहरों में बढ़ रहा Heat Stress
इस भीषण गर्मी से बचने के लिए लोग घर से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं. अगर बहुत जरूरी है तो अधिकांश लोग अपने सिर और शरीर के अधिकांश हिस्सों को ढंक कर निकल रहे हैं. गर्मी के कारण जूस दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ रही है. गर्मी के कारण दिन के समय शहर की मुख्य सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ रहता है. जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के डॉक्टर पवन अग्रवाल की माने तो ओपीडी सहित इमरजेंसी वार्ड में 24 घंटे के अंदर हीट स्ट्रोक के 20 मरीज भर्ती कराए गए। वहीं मौतों को लेकर उन्होंने बताया कि अस्पताल में 4 लोग मृत अवस्था में आए थे. मौत के कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ हो पाएगा. उन्होंने लोगों से एहतियात बरतने की अपील भी की है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today