छत्तीसगढ़ में खेती के विकास को लेकर एक्शन मोड में सरकार, 31 जनवरी को दौरे पर जाएंगे शिवराज

छत्तीसगढ़ में खेती के विकास को लेकर एक्शन मोड में सरकार, 31 जनवरी को दौरे पर जाएंगे शिवराज

इस दौरे के माध्यम से शिवराज सिंह चौहान छत्तीसगढ़ के किसानों, ग्रामीण समाज और राज्य सरकार के साथ मिलकर कृषि और ग्रामीण विकास के लिए नए संकल्पों और ठोस कार्ययोजना को आगे बढ़ाने का संदेश देने वाले हैं.

Advertisement
छत्तीसगढ़ में खेती के विकास को लेकर एक्शन मोड में सरकार, 31 जनवरी को दौरे पर जाएंगे शिवराजकेंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान 31 जनवरी 2026 को एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ जाएंगे. यहां राजधानी रायपुर, दुर्ग और नया रायपुर में होने वाले कार्यक्रमों के माध्यम से वे किसानों से सीधा संवाद करेंगे. वहीं, मुख्यमंत्री और राज्य के मंत्रियों सहित राज्य सरकार के वरिष्ठ पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ कृषि और ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, शिवराज सिंह चौहान 31 जनवरी को रायपुर के किसानों के बीच जाएंगे.  

कृषि योजनाओं पर चर्चा करेंगे शिवराज

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह 10 बजे रायपुर से गिरहोला, खपरी (जिला दुर्ग) के लिए जाएंगे और लगभग 11 बजे ग्राम गिरहोला पहुंचेंगे. 11 बजे से 12 बजे तक वे ग्राम गिरहोला और ग्राम खपरी में खेत भ्रमण और पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लेकर किसानों से सीधा संवाद करेंगे. यहां वे केंद्र की प्रमुख कृषि योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, प्राकृतिक खेती और सूक्ष्म सिंचाई (PMKSY) आदि के लाभों पर भी चर्चा करेंगे, ताकि अधिक से अधिक किसान इन योजनाओं से जुड़ सकें.

किसानों की आय बढ़ाने पर रखेंगे विचार

दोपहर 12 बजे के बाद चौहान शिवराज सिंह चौहान गांव खपरी से निकलकर 12.30 बजे दुर्ग जिले के कुम्हारी पहुंचेंगे, जहां वे छत्तीसगढ़ यूथ प्रोग्रेसिव फार्मर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित किसान मेले में शामिल होंगे. दोपहर 12.30 से 1.30 बजे तक चलने वाले इस कार्यक्रम में वे आधुनिक कृषि तकनीकों, फसल विविधीकरण, किसान उत्पादक संगठनों (FPO), डिजिटल एग्रीकल्चर और ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने के रोडमैप पर अपने विचार रखेंगे.

दोनों मंत्रालयों की बड़ी योजनाओं पर फोकस

किसान मेले और किसान संवाद के दौरान शिवराज सिंह चौहान केंद्र सरकार की कई प्रमुख योजनाओं पर विशेष रूप से प्रकाश डालेंगे, जिनमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से छोटे और सीमांत किसानों को सीधे लाभ मिलना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के जरिए प्राकृतिक आपदाओं से फसल सुरक्षा, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, डिजिटल कृषि मिशन और ड्रोन तकनीक के उपयोग पर बल देने के साथ ही केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जरिए गांवों की बुनियादी ढांचा और आजीविका सुदृढ़ीकरण पर विशेष चर्चा करेंगे. इन योजनाओं के प्रभाव से छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में किसानों-ग्रामीणों की आय बढ़ाने, उनकी समृद्धि और गांवों को सड़कों, आवास और स्व-सहायता समूहों के माध्यम से मजबूत बनाने का संदेश वे विस्तार से रखेंगे.

नया रायपुर में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक

दोपहर 2 बजे कुम्हारी, दुर्ग से कृषि मंत्री नया रायपुर स्थित महानदी भवन के लिए प्रस्थान करेंगे और लगभग 3 बजे वहां पहुंचेंगे, जहां शाम 5 बजे तक वे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और राज्य के कृषि मंत्री मंत्री के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में कृषि और ग्रामीण विकास से संबंधित केंद्रीय और राज्य की योजनाओं की प्रगति का आकलन करेंगे. बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों के निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आवास स्वीकृति और निर्माण की स्थिति, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत महिला स्व-सहायता समूहों के सशक्तिकरण, साथ ही प्रधानमंत्री कृषि धन-धान्य योजना, जैविक और प्राकृतिक खेती के विस्तार, बीज और खाद की उपलब्धता, क्रेडिट सुविधा, एग्री-इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड आदि विषयों की समीक्षा की जाएगी.

राज्यवार कृषि और ग्रामीण विकास की रणनीति

इस दौरे के माध्यम से शिवराज सिंह चौहान छत्तीसगढ़ के किसानों, ग्रामीण समाज और राज्य सरकार के साथ मिलकर कृषि और ग्रामीण विकास के लिए नए संकल्पों और ठोस कार्ययोजना को आगे बढ़ाने का संदेश देने वाले हैं, साथ ही यह उनका देशभर में राज्यवार और क्षेत्रवार कृषि और ग्रामीण विकास की रणनीति का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है.

POST A COMMENT