गुजरात के डांग जिले में चक्रवात ने एक गांव को उजाड़ा, 80 से ज्यादा मकानों की छत उड़ी

गुजरात के डांग जिले में चक्रवात ने एक गांव को उजाड़ा, 80 से ज्यादा मकानों की छत उड़ी

गुजरात के डांग गांव के लगभग 80 घरों की छत उड़ गई. घर में रखा सामान तहस-नहस हो गया है. इस गांव में अधिकांश आदिवासी गरीब परिवार के लोग रहते हैं. आर्थिक रूप से तुरंत अपने घरों को ठीक करा पाने में सक्षम नहीं हैं. नुकसान होने के बाद गांव के लोगों ने सरकार से जल्द सर्वे कराकर राहत पहुंचाने की अपील की है.

Advertisement
गुजरात के डांग जिले में चक्रवात ने एक गांव को उजाड़ा, 80 से ज्यादा मकानों की छत उड़ी गुजरात मौसम (सांकेतिक तस्वीर)

गुजरात के कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. राज्य के कई हिस्सों में यह बारिश देखी जा रही है. वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार दक्षिण गुजरात के आदिवासी बाहुल डांग जिले में पिछले 6 दिनों से दोपहर के समय लगातार बारिश हो रही है. गुरुवार के दिन भी दोपहर के समय बेमौसम बारिश हो रही है. गुरुवार को अचानक तेज  बारिश के साथ ऐसा चक्रवात आया कि देखते ही देखते सब कुछ तबाह कर गया. वैसे तो जिले के कई गांव इस गंभीर चक्रवात की चपेट में आए लेकिन सबसे अधिक नुकसान शिवारीमाल गांव में हुआ है. इस चक्रवाती तूफान के कारण गांव में एक भी घर नहीं बचा है. 

गांव के सभी मकान चक्रवात की चपेट में आकर नष्ट हो गए हैं. गांव के लगभग सभी मकानों को इस चक्रवाती तूफान से नुकसान हुआ है. इससे गांव के लगभग 80 घरों की छत उड़ गई. घर में रखा सामान तहस-नहस हो गया है. इस गांव में अधिकांश आदिवासी गरीब परिवार के लोग रहते हैं. आर्थिक कमी की वजह से तुरंत अपने घरों को ठीक करा पाने में सक्षम नहीं हैं. नुकसान होने के बाद गांव के लोगों ने सरकार से जल्द सर्वे कराकर राहत पहुंचाने की अपील की है. वहीं तूफान से हुए नुकसान के बाद प्रशासन ने युद्ध स्तर पर सर्वे का काम शुरू कर दिया है. स्थानीय विधायक विजय पटेल ने भी प्रभावित गांव का जायजा लिया है और लोगों से बातचीत की है. 

ये भी पढ़ेंः राजस्थान में 20 मई तक लू से नहीं मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने दिया बड़ा अपडेट

आनंद जिले में बारिश की उम्मीद

आईएमडी की तरफ से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, गुजरात के आनंद जिले में अगले दो दिनों कर बेमौसम हल्की बारिश होने के आसार है. हालांकि इसके बाद बारिश की उम्मीद नहीं है और मौसम साफ रहेगा. पर कुछ हिस्सों में हल्के बादल छाए रह सकते हैं. इस दौरान जिले का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. सापेक्षिक आर्द्रता सीमा में रहने की संभावना है. साथ ही इस दौरान 18-25 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चल सकती हैं. इधर अहमदाबाद में आंशिक बादल छाए रहेंगे और हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है.

ये भी पढ़ेंः UP Weather: सीजन में पहली बार 45 डिग्री सेल्सियस पहुंचा पारा, कानपुर सबसे ज्यादा गर्म, जानें आज कैसा रहेगा यूपी का मौसम

43 डिग्री तक जाएगा तापमान

वडोदरा जिले में 15 मई तक अलग-अलग स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. इसके बाद मौसम सूखा और गर्म रहने का अनुमान है. इस दौरान जिले का अधिकतम तापमान  38 से 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है और न्यूनतम तापमान 22 से 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. हवा की गति लगभग 15 से 18 किमी प्रति घंटा रहेगी और हवा की दिशा आम तौर पर उत्तर-पश्चिमी रहने की संभावना है. वहीं महिसागर में भी 15 मई तक बारिश की संभावना जताई गई है. उसके बाद मुख्यतः शुष्क और गर्म मौसम की संभावना है. अधिकतम तापमान 41 से 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास और न्यूनतम तापमान 26 से आसपास रहने की संभावना है.

 

POST A COMMENT