UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप शुरू हो गया है.तेज धूप और लू ने यूपी के लोगों का जीना दूभर कर दिया है. मौसम विभाग की माने तो इस सीजन में प्रदेश में आज पहली बार पारा 45˚ सेल्सियस के पार पहुंचा है. भारतीय वायु सेना (कानपुर) स्टेशन एरिया का तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस रहा जोकि सर्वाधिक गर्म रहा है. इस प्रकार कानपुर और आसपास के इलाके प्रदेश में सर्वाधिक गर्म रहे. लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 17 मई यानी शुक्रवार को पश्चिमी और पूर्वी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान दोनों ही हिस्सों में मौसम शुष्क रहने के आसार है. बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, कानपुर देहात, कानपुर नगर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में आज लू चलने की संभावना है.
18 मई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस अवधि में दोनों हिस्सों में 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. साथ ही कुछ जगहों पर लू चलने के भी आसार है. 19 और 20 मई को भी प्रदेश में मौसम साफ रहने वाला है. इस दौरान भी प्रदेश में 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है. वहीं कुछ जगहों पर लू भी चल सकती है.
वहीं मौसम विभाग के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 17 मई से अगले 4-5 दिन तक लू की चेतावनी दी गई है. लू चलने की शुरुआत बुंदेलखंड रीजन से होने वाली है. इसमें आगरा, प्रयागराज, झांसी, बांदा और चित्रकूट समेत कई जिलों में लू का अलर्ट जारी हुआ है. बाद में ताप लहर प्रदेश के ऊपरी हिस्सो में बढ़ती जाएगी. धीरे धीरे अधिकांश हिस्सों में लू की चेतावनी रहने की संभावना है. पांच दिन बाद पूर्वी यूपी में हल्की-फुल्की बारिश के आसार बन रहे है.
कानपुर (एयरफोर्स) अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस रहा.
झांसी में अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
आगरा में अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
प्रयागराज में अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
वाराणसी में अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
हमीरपुर में अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
इटावा में अधिकतम तापमान 43.0 डिग्री सेल्सियस रहा.
फुरसतगंज में अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस रहा.
फतेहपुर में अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
सुल्तानपुर में अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
उरई में अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
अलीगढ़ में अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस रहा.
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि यह 5 दिन उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए बेहद गर्म रहने वाले हैं. ऐसे में जरूरी है कि लोग सावधानी बरतें. घर से बहुत जरूरी हो तभी निकलें और अगर निकलें, तो अपना सिर और चेहरा अच्छे से किसी कपड़े से बांधकर निकलें. पानी की बोतल जरूर साथ रखें. उन्होंने बताया कि फिलहाल प्रदेश में अभी बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है. भीषण गर्मी की वजह से बीमारियां भी बढ़ती जा रही हैं. लोग बुखार, दस्त, डायरिया, पेट दर्द जैसी बीमारियों से ग्रसित हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today