Independence Day 2025: किसानों और मछुआरों के लिए PM मोदी ने लाल किले से कही बड़ी बात

Independence Day 2025: किसानों और मछुआरों के लिए PM मोदी ने लाल किले से कही बड़ी बात

स्‍वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि किसानों और पशुपालकों के हित में मोदी दीवार खड़ी है. इसके अलावा उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि किसानों को पीएम धन धन्य कृषि योजना के तहत देश के सौ एस्पिरेशन जिले बनेंगे. वहां किसानों को मदद मिलेगी.

Advertisement
Independence Day 2025: किसानों और मछुआरों के लिए PM मोदी ने लाल किले से कही बड़ी बातPM मोदी

देश के 79वें स्‍वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से किसानों के हक की बात की. उन्होंने कहा कि किसानों, मछुआरों और पशुपालकों के हित में मोदी दीवार खड़ी है. देश के कि किसानों की मेहनत रंग ला रही हैं. देश में उत्तम और उन्नत खाद, पानी, बीज उपलब्ध है. दुनिया के दूसरे सबसे बड़े मछली और सब्जी उत्पादक हैं हम. हमारे उत्पाद दुनिया के बाजार में छाए हैं. किसानों को फसल बीमा का भरोसा है. पशु धन के लिए 125 करोड़ डोज खुरपका मुंह पका बीमारियों से बचाव के लिए लगा चुके हैं. इसके साथ ही PM मोदी ने पाकिस्तान पर पिछली सरकारों को घेरते हुए सिंधु जल समझौते की भी बात की. आइए जानते हैं पीएम मोदी में लाल किले की प्राचीर से किसानों के लिए और क्या कहा.

योजनाओं को जमीन पर उतारा है- PM मोदी

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि किसानों को पीएम धन धन्य कृषि योजना के तहत देश के सौ एस्पिरेशन जिले बनेंगे. वहां किसानों को मदद मिलेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों, मछुआरों और कामगार नागरिकों के हित में मोदी दीवार बनकर खड़ा है. सरकार फाइलों में नहीं देश के नागरिकों के लाइफ में चलनी चाहिए. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार की योजनाएं तो पहले भी आती थीं, लेकिन हमने उनको जमीन पर उतारा है. हमने लोगों के विश्वास जगाया. आयुष्मान भारत योजना ने बीमारियों और स्वस्थ जीवन के भरोसे से जीना सिखाया है.

सिंधु समझौता एकतरफा था: PM मोदी

लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने तय किया है खून और पानी साथ-साथ नहीं बहेंगे. भारतीय नदियों का पानी दुश्मनों को सींच रहा है. हिंदुस्तान को उसके हक का पानी मिलेगा. इस पर हिंदुस्तान के किसानों का हक है. साथ ही उन्होंने कहा कि सिंधु समझौता एक तरफा और अन्यायपूर्ण था. राष्ट्रहित में ये समझौता मंजूर नहीं है.

सिंधु के पानी पर देश के किसानों का हक

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि भारत की नदियों से निकलता पानी दुश्मनों के खेत को सींच रहा है. मेरे देश के किसान और मेरे देश की धरती पानी के बिना प्यासी है. ये ऐसा समझौता था कि जिसने पिछले 7 दशक से मेरे देश के किसानों का अकल्पनीय नुकसान किया है. हिंदुस्तान के हक जो पानी है, उसपर अधिकार सिर्फ और सिर्फ हिंदुस्तान का है. इस पर हिंदुस्तान के किसानों का है. भारत कतई सिंधु समझौते के स्वरूप के दशकों तक सहा है लेकिन अब उस स्वरूप को आगे नहीं सहा जाएगा. किसान हित में राष्ट्रहित में ये समझौता हमें मंजूर नहीं है.

देश के युवाओं को मिलेंगे 15 हजार रुपये

पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में कहा कि देश के नौजवानों के लिए बड़ी घोषणा की. आज 15 अगस्त के दिन मेरे देश के युवाओं के लिए एक लाख करोड़ की योजना शुरू कर रहे हैं. आज से प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना लागू कर दी गई है. निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले लड़के और लड़कियों को 15 हजार रुपये सरकार की तरफ से दिए जाएंगे. इससे 3.5 करोड़ युवाओं को रोजगार मिलेगा. इसके अलावा उन्होंने अपने संबोधन में लखपति दीदियों का भी जिक्र किया. 

POST A COMMENT