बिहार के खुर्शीद आलम ने ड्रैगन फ्रूट से कमाए 8 लाख रुपये, अगले साल 15 लाख की आस

बिहार के खुर्शीद आलम ने ड्रैगन फ्रूट से कमाए 8 लाख रुपये, अगले साल 15 लाख की आस

खुर्शीद आलम ड्रैगन फ्रूट की खेती से अच्छी कमाई कर रहे हैं. उन्होंने ड्रैगन फ्रूट की खेती से 8 लाख रुपये कमाए हैं. साथ ही उन्हें उम्मीद है कि अगले साल वो इसकी खेती से 15 लाख रुपये तक की कमाई कर सकेंगे. 

Advertisement
बिहार के खुर्शीद आलम ने ड्रैगन फ्रूट से कमाए 8 लाख रुपये, अगले साल 15 लाख की आसॉड्रैगन फ्रूट की खेती (सांकेतिक तस्वीर)

ड्रैगन फ्रूट की खेती आज की तारीख में किसानों को एक बेहतर आय सुनिश्चित करती है. यही कारण है कि धीरे-धीरे इसकी खेती से अधिक से अधिक किसान जुड़ते जा रहे हैं. इसकी खेती में एक ही बार पूंजी लगाने के बाद किसान 24-25 वर्षों तक हर साल अच्छी कमाई कर सकते हैं. ड्रैगन फ्रूट का उत्पादन कम होने के कारण इसकी मांग लगातार बनी रहती है. जो किसान पारंपरिक तरीके की खेती से अलग हटकर खेती करना चाहते हैं, उनके लिए ड्रैगन फ्रूट की खेती फायदेमंद साबित हो रही है. बिहार के पूर्णिया जिले में इसकी खेती अब रफ्तार पकड़ रही है. जिले के कई ऐसे किसान हैं जो इसकी खेती करके अच्छी कमाई कर रहे हैं और अपना जीवन बेहतर बना रहे हैं. 

पूर्णिया जिले का ड्रैगन फ्रूट स्थानीय बाजारों के अलावा दूर के बाजारों में भी भेजा जा रहा है. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी ड्रैगन फ्रूट का सेवन काफी फायदेमंद माना जाता है. इसके कारण इसका बाजार बड़ा है.  पूर्णिया के धमदाहा प्रखंड के किसान अंजनी चौधरी, भवानीपुर के मो. खुर्शीद आलम और जलालगढ़ के राजीव सिंह कई एकड़ जमीन पर ड्रैगन फ्रूट की खेती करते हैं और इससे अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. खुर्शीद आलम ड्रैगन की खेती से अच्छी कमाई कर रहे हैं. उन्होंने ड्रैगन फ्रूट की खेती से 8 लाख रुपये कमाए हैं. साथ ही उन्हें उम्मीद है कि अगले साल वे इसकी खेती से 15 लाख रुपये तक की कमाई कर सकेंगे. 

ये भी पढ़ेंः किसान Off The Week: दुबई में लाखों की नौकरी छोड़ झारखंड के पंकज ने शुरू की खेती, अब 10 लाख तक करते हैं कमाई

खेती में आई 10 लाख की लागत

खर्शीद आलम पारंपरिक खेती से हटकर कुछ करना चाह रहे थे. इस दौरान उन्होंने कई और फसलों की खेती की पर उन्हें सफलता नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने ड्रैगन फ्रूट की खेती करने का मन बनाया. इसके बाद दो साल पहले उन्होंने दो एकड़ जमीन में ड्रैगन फ्रूट की खेती की शुरुआत की. इसके लिए उन्होंने एक एकड़ जमीन पर 1000 पिलर लगवाए और प्रति एकड़ 400 पौधे लगाए. साथ ही सिंचाई करने के लिए सरकारी अनुदान पर ड्रिप इरिगेशन लगवाया. दो एकड़ में खेती करने में उन्हें लगभग 10 लाख रुपये की लागत आई. खेत के बीच में मिक्स क्रॉपिंग के तौर पर वे सब्जियों की खेती करते हैं. 

ये भी पढ़ेंः Success Story: इस सब्जी ने अमेठी के किसान की बदली किस्मत, 50 हजार लागत और 4 लाख का मुनाफा

15 लाख कमाई की उम्मीद

खुर्शीद बताते हैं कि एक बार खेती करने के बाद ड्रैगन फ्रूट की खेती करने में प्रति वर्ष मामूली सा खर्च आता है. इसकी खेती से किसान कम से कम से 20 साल से अधिक समय तक कमाई हासिल कर सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि वे अपने खेत पर ही ड्रैगन फ्रूट को 150 रुपये प्रति किलो की दर से बेच देते हैं. उन्होंने बताया कि इस साल उन्हें आठ लाख रुपये की कमाई हुई है. उन्हें उम्मीद है कि अगले साल वे इसकी खेती से 15 लाख रुपये तक की कमाई कर सकेंगे. ड्रैगन फ्रूट में उनकी खेती की सफलता को देखते हुए कृषि विभाग के कई अधिकारी वहां पर देखने के लिए आते हैं और दूसरे किसानों को उनसे प्रेरणा लेने के लिए कहते हैं. बता दें कि जिले में लगभग 25 एकड़ जमीन में ड्रैगन फ्रूट की खेती की जा रही है. 

 

POST A COMMENT