Buy Seeds Online: केले के बीज पर बंपर छूट, 15 रुपये में मिल रहा एक पौधा...वह भी घर बैठे

Buy Seeds Online: केले के बीज पर बंपर छूट, 15 रुपये में मिल रहा एक पौधा...वह भी घर बैठे

Buy Seeds Online: केले के जी-9 किस्म का एक पौधा घर बैठे 15 रुपये में मिल रहा है. ये केला पैदावार में बहुत बेहतर है. राष्ट्रीय बीज निगम (National Seeds Corporation) आपकी सुविधा के लिए बेहतर किस्में बेच रहा है. इन सभी किस्मों के बीज को आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं.

Advertisement
Buy Seeds Online: केले के बीज पर बंपर छूट, 15 रुपये में मिल रहा एक पौधा...वह भी घर बैठेकेले के बीच पर बंपर छूट, 15 रुपये में मिल रहा एक पौधा

भारत में केले के फल का एक प्रमुख स्थान है. केले में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए बहुत उपयोगी माने जाते हैं. केले का इस्तेमाल आमतौर पर सब्जी और चिप्स के लिए किया जाता है. इसके अलावा केले के कई अन्य खाद्य पदार्थ भी बनाए जाते हैं. जैसे, केला पूरी, जेली, जैम और जूस आदि शामिल हैं. इसके अलावा केले के वेस्ट से बैग, वॉल हैंगर जैसे सामान बनाए भी जाते हैं. केला एक ऐसा फल है, जिसका इस्तेमाल न केवल खाने में किया जाता है, बल्कि इसका पूजा पाठ में भी काफी महत्व है. केले में कार्बोहाइड्रेट और विटामिन के उच्च स्रोत पाए जाते हैं. साथ ही केले के सेवन से दिल के बीमारी वाले लोगों को कम खतरा रहता है और काफी सहायक भी होता है.

केला लगभग पूरे वर्ष बाजारों में उपलब्ध रहता है, जिसकी साल भर डिमांड बनी रहती है. केला पूरे साल लोगों की पसंद बना रहता है. अगर आप केला का पौधा लगाना चाहते हैं और उसका पौधा मंगवाना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई जानकारी की सहायता से केले की बेहतर 'जी-9'  किस्म का बीज ऑनलाइन आसानी से अपने घर मंगवा सकते हैं.

यहां मिलेगा केले का पौधा

राष्ट्रीय बीज निगम (National Seeds Corporation)  किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन केले की जी9 किस्म का बीज बेच रहा है. इन फलों के बीज को आप ओएनजीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. यहां किसानों को कई अन्य प्रकार की फलों के बीज भी आसानी से मिल जाएंगे. किसान इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर पर डिलीवरी करवा सकते हैं.

केले की किस्म की खासियत

केले के पौधे की कई किस्म काफी फेमस हैं. लेकिन किसान अधिक पैदावार के लिए 'जी-9'  किस्म का इस्तेमाल करते हैं. यह किस्म पकने के बाद भी लंबे समय तक खराब नहीं होता है. वहीं इस पौधे की एक और खासियत ये है कि केले के पौधे अक्सर आंधी-तूफान में बड़े पैमाने पर क्षतिग्रस्त हो जाते हैं, लेकिन यह मध्यम स्तर के आंधी-तूफान को बर्दाश्त करने में सक्षम है. इस किस्म में रोग लगने का खतरा कम होता है. वहीं इस किस्म के पौधे छोटे और मजबूत होते हैं. इसकी फसल का अच्छा उत्पादन मिलता है.

'जी-9' किस्म की कीमत

अगर आप भी केले के उन्नत किस्म की खेती करना चाहते हैं तो 'जी-9'  किस्म के 20000 पौधे फिलहाल 10 फीसदी छूट के साथ 3,37,476  रुपये में राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट पर मिल जाएंगे. इसे खरीद कर आप आसानी से केले की खेती कर बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं.

बीन्स का बीज उपलब्ध

बीन्स लता वाले समूह का एक पौधा है. इसके पौधों पर निकलने वाली फलियां सेम या बीन्स कहलाती हैं जिन्हें सब्जी के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. बीन्स की कोहिनूर 51-IUS किस्म का फल हरे रंग का होता है. इसके फल अन्य किस्मों से लंबे होते हैं. इस बीन्स के बीज को लगाने के 48-58 दिनों के अंदर पहली तुड़ाई शुरू हो जाती है. वहीं ये किस्म 90 से 100 दिनों में पूरी तरह से तैयार हो जाती है. इस किस्म की खेती किसान तीनों सीजन यानी रबी, खरीफ और जायद में कर सकते हैं. अगर आप भी बीन्स की कोहिनूर 51-IUS  किस्म की खेती करना चाहते हैं तो इस किस्म के बीज का 500 ग्राम का पैकेट फिलहाल 42 फीसदी की छूट के साथ 550 रुपये में राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट पर मिल जाएगा.

मूली का भी मिलेगा बीज 

मूली कच्ची सब्जी के रूप में इस्तेमाल करने के लिए उगाई जाती है. इसकी खेती कंद सब्जी के रूप में की जाती है. मूली की जापानी सफेद वैरायटी विदेशी है और पहाड़ी इलाकों में इसे अधिक उगाया जाता है. इसकी ख़ासियत यह है कि बुवाई के दो महीने बाद ही ये किस्म तैयार हो जाती है. इस मूली का स्वाद मीठा होता है और प्रति हेक्टेयर इसकी उत्पादन क्षमता औसतन 25 से 30 टन है. अगर आप भी इस किस्म की खेती करना चाहते हैं तो इस बीज का 100 ग्राम का पैकेट 30 रुपये में मिल जाएगा.

POST A COMMENT