Budget 2024: आयुष्मान भारत योजना को लेकर बड़ी घोषणा, अब इन लोगों को भी मिलेगा स्कीम का लाभ

Budget 2024: आयुष्मान भारत योजना को लेकर बड़ी घोषणा, अब इन लोगों को भी मिलेगा स्कीम का लाभ

पहले उम्मीद की जा ही थी केंद्र सरकार अपने अंतरिम बजट में आयुष्मान भारत योजना का फंड बढ़ा सकती है. वह फंड को 5 लाख  से बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर सकती है. लेकिन सरकार ने फंड बढ़ाने के बजाए इसका दायरा बढ़ा दिया.

Advertisement
Budget 2024: आयुष्मान भारत योजना को लेकर बड़ी घोषणा, अब इन लोगों को भी मिलेगा स्कीम का लाभआयुष्मान भारत योजना पर सरकार का बड़ा फैसला. (सांकेतिक फोटो)

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने आयुष्मान भारत योजना को लेकर बड़ा एलान किया. उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के दायरे का विस्तार करने का फैसला लिया गया है. अब आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी आशा वर्कर्स, आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स को भी कवर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से देश के करोड़ों आशा वर्कर्स, आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी. 

दरअसल, पहले उम्मीद की जा ही थी केंद्र सरकार अपने अंतरिम बजट में आयुष्मान भारत योजना का फंड बढ़ा सकती है. वह फंड को 5 लाख  से बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर सकती है. लेकिन सरकार ने फंड बढ़ाने के बजाए इसका दायरा बढ़ा दिया. इससे आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों की संख्या में इजाफा होगा. हालांकि, सरकार के इस फैसले से उन्हें योजना के लिए हजारों करोड़ रुपये का अतिरिक्त फंड भी बढ़ाना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- Budget 2024: एसकेएम ने पीएम क‍िसान स्कीम को बताया छलावा, सी-2 फार्मूले पर मांगी एमएसपी

1.47 करोड़ युवाओं को ट्रेंड किया

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अब देश में सभी को पक्का घर दिया जाएगा. इसके लिए सरकार मोटी रकम खर्च करेगी. उन्होंने कहा कि स्किल इंडिया के तहत देश में 1.47 करोड़ युवाओं को ट्रेंड किया गया है. वहीं, पीएम मत्स्य संपदा योजना को बढ़ाया जाएगा. क्योंकि देश में मछली का उत्पादन पहले के मुकाबले दोगुना हो गया है. निर्मला सीतारमण ने कहा कि पीएम मोदी के जय अनुसंधान नारे को साकार करने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे.

1361 मंडियों को eName से जोड़ा जाएगा

वित्त मंत्री ने कहा कि डेयरी विकास के क्षेत्र में भी तेजी से विकास हो रहा है. खास कर पशुपालन के क्षेत्र को बढ़ावा दिया जाएगा. इसके लिए दूध उत्पादकों को भी बढ़ावा दिया जाएगा. इसके अलावा देश की 1361 मंडियों को eName से जोड़ा जाएगा. साथ ही तिलहन के अनुसंधान को बढ़ावा दिया जाएगा. निर्मला सीतारमण ने कहा कि लखपति दीदी को बढ़ावा दिया जाएगा. 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ का निर्णय लिया है. उनकी माने तो सरकार की कोशिश से 9 करोड़ महिलाओं के जीवन में बदलाव आया है. अब लखपति दीदी से महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं. हमने अब तक एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का काम किया है. 

ये भी पढ़ें-  फसल बर्बादी रोकने को एग्री प्रॉसेसिंग यूनिट की मजबूती जरूरी, बजट में कृषि उद्यम पर मेहरबान हो सकती है सरकार

 

POST A COMMENT