Bird Flu: रांची में एक बार फिर बर्ड फ्लू की एंट्री, बचाव में मारी गईं 920 मुर्गियां

Bird Flu: रांची में एक बार फिर बर्ड फ्लू की एंट्री, बचाव में मारी गईं 920 मुर्गियां

रांची में बर्ड फ्लू की पु्ष्टि होने के बाद रांची उपायुत्त राहुल कुमार सिन्हा ने एहतियात के तौर पर मोरहाबादी स्थित रामकृष्ण मिशम आश्रम से 10 किलोमीटर की परिधि में किसी भी प्रकार से जिंदा या मृत मुर्गे-मुर्गियों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है.

Advertisement
Bird Flu: रांची में एक बार फिर बर्ड फ्लू की एंट्री, बचाव में मारी गईं 920 मुर्गियांरांची में हुई बर्ड फ्लू की पुष्टि (सांकेतिक तस्वीर)

झारखंड की राजधानी रांची में एक बार फिर बर्ड फ्लू का मामला सामने आया है. इस बार बर्ड फ्लू का केंद्र मोरहाबादी स्थित एक मुर्गी का फार्म बताया जा रहा है. इसके बाद राज्य सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है. बर्ड फ्लू के प्रचार प्रसार को रोकने के लिए 920 मुर्गियों और बत्तखों को मार दिया गया है. साथ ही 4300 अंडे को नष्ट कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि जब फार्म में अचानक मुर्गियों की मौत होने लगी तो फिर मुर्गियों की जांच के लिए सैंपल भेजा गया. जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद सैनिटाइज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मोरहाबादी में राम कृष्ण आश्रम द्वारा संचालित पोल्ट्री फार्म- दिव्यायन कृषि विज्ञान केंद्र में 770 बत्तखों सहित 920 पक्षियों को मार दिया गया. इसी के साथ कुल 4,300 अंडे भी नष्ट कर दिए गए. 

रांची में बर्ड फ्लू की पु्ष्टि होने के बाद रांची उपायुत्त राहुल कुमार सिन्हा ने एहतियात के तौर पर मोरहाबादी स्थित रामकृष्ण मिशम आश्रम से 10 किलोमीटर की परिधि में किसी भी प्रकार से जिंदा या मृत मुर्गे-मुर्गियों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके साथ ही इनके उत्पाद के अलावा अंडा की खरीद बिक्री पर भी रोक लगा दी गई है. साथ ही इसके परिवहन पर भी अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी गई है. इसके लिए एक रैपिड रिस्पॉंस टीम का भी गठन किया गया है. 

ये भी पढ़ेंः Buffalo Breed: अधिक दूध देने लिए मशहूर है भैंस की ये नस्ल, क्वालिटी जानकार रह जाएंगे दंग

अलर्ट पर सरकार

इधर रामकृष्ण मिशन स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के कुक्कुट पालन केंद्र में लगभग 200 पॉल्ट्री मुर्गियों समेत खाकी कैम्पबेल और अन्य प्रजातियों की 560 बत्तखों को मार कर वैज्ञानिक पद्धति से उनका खात्मा किया गया. साथ ही केंद्र की हेचरी में रखे 300 अंडों को भी नष्ट किया गया. इसके बाद वैज्ञानिक पद्धिते से पूरे फार्म की साफ-सफाई की जाएगी. साथ ही मोरहाबादी और आस-पास के मुर्गी दुकानों को भी संक्रमण मुक्त करने के लिए सैनिटाइजेशन किया जाएगा. इतना ही नहीं बर्ड फ्लू के मामलों को देखते हुए होटवार स्थित मुर्गी फार्म में भी 1745 मुर्गियों सहित 2196 पक्षियों को मार दिया गया है. मामला सामने आने बाद से ही सरकार अलर्ट मोड पर है. 

ये भी पढ़ेंः गुजरात के किसान ने उगाया दुनिया का सबसे महंगा आम, 2.5-3 लाख है एक किलो की कीमत

होटवार में आया था मामला

गौरतलब है कि रांची में एक महीने के अंदर बर्ड फ्लू का यह दूसरा मामला सामने आया है. इससे पहले 24 अप्रैल को रांची के होटवार स्थित पशुपालन विभाग की कुक्कुट पालन एवं प्रशिक्षण केंद्र में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी. उस समय भी वहां पर पाली जाने वाली सैकड़ों मुर्गे-मुर्गियों और बत्तख को मार दिया गया था. इसके साथ ही होटवार से 10 किलोमीटर की परिधि में मुर्गियों की खरीद बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. साथ ही उसके परिवहन पर भी रोक लगा दी गई थी. बता दें कि बर्ड फ्लू एक वायरल इंफेक्शन है. यह पक्षियों से पक्षियों में फैलता है. यह मुख्य तौर पर पक्षियों के लिए जानलेवा साबित होता है. 

 

POST A COMMENT