भारतीय खाद्य निगम तीसरी ई-नीलामी के जरिये देशभर के 620 डिपो से 11.72 लाख मीट्रिक टन गेहूं की बिक्री की पेशकश कर रहा है. वही तीसरी ई-नीलामी के लिए जिन बोलकर्ताओं ने 17 फरवरी, 2023 की 10 बजे सुबह तक एम-जंक्शन के ई-पोर्टल पर अपनी रजिट्रेशन करा लिया है, उन्हें 22 फरवरी, 2023 की ई-नीलामी में हिस्सा लेने की अनुमति मिलेगी. ईएमडी जमा और अपलोड करने की अंतिम तिथि 21 फरवरी, 2023, ढाई बजे दोपहर तक है. वहीं तीसरी ई-नीलामी 22 फरवरी, 2023 को 11 बजे सुबह शुरू होगी.
केंद्र सरकार ने पूरे देश में ओएमएसएस (डी) योजना के माध्यम से गेहूं की बिक्री के लिए रिजर्व मूल्य को संशोधित किया है. अब, एफएक्यू गेहूं का रिजर्व मूल्य पूरे भारत में 2150 रुपये प्रति क्विंटल होगा और यूआरएस गेहूं का रिजर्व मूल्य 2125 रुपये प्रति क्विंटल होगा. यह निर्णय यह सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है कि गेहूं और आटे की कीमत को और कम करने के लिए देश भर में न्यूनतम समान रिजर्व मूल्य पर गेहूं उपलब्ध कराया जा सके. ये नए रिजर्व मूल्य ई-नीलामी के माध्यम से गेहूं की तीसरी बिक्री पर लागू होंगे, जो बुधवार, 22 फरवरी, 2023 को पूरे देश में आयोजित की जायेगी.
इसे भी पढ़ें: कोल्ड स्टोरेज खोलने के लिए इन मशीनों की जरूरत, सरकार दे रही है 50 फीसद अनुदान
देश में गेहूं और आटे की बढ़ती कीमतों से निपटने के लिए, मंत्रियों के समूह द्वारा की गई सिफारिश के अनुसार, भारतीय खाद्य निगम खुले बाजार संबंधी बिक्री योजना (घरेलू) के तहत विभिन्न माध्यमों से केंद्रीय पूल स्टॉक से 30 लाख टन गेहूं स्टॉक बाजार को जारी कर रहा है.
पीआईबी के अनुसार, पहली और दूसरी ई-नीलामी के दौरान कुल 12.98 लाख मीट्रिक टन गेहूं बेचा गया, जिसमें से 8.96 लाख मीट्रिक टन गेहूं बोलीकर्ताओं द्वारा पहले ही उठा लिया गया है, जिसके परिणामस्वरूप गेहूं और आटे की कीमतों में कमी आई है.
इसे भी पढ़ें: पहले दूध से बने पेड़े को मिला GI टैग, अब धारवाड़ी भैंस हुई रजिस्टर्ड, कुल नस्ल हुईं 16
भारत सरकार द्वारा देश भर में समान रिर्जव मूल्य में संशोधन की घोषणा से देशभर के उपभोक्ताओं को लाभ होगा और गेहूं और आटे की कीमतों में और कमी आएगी.
इसे भी पढ़ें:
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today