पिछले कुछ सालों से देश में होम गार्डनिंग और किचन गार्डनिंग करने वाले लोग खूब हो गए हैं. अब ज्यादातर लोग फल-सब्जी और मसाले घर में ही उगा लेते हैं. आप भी गार्डनिंग में दिलचस्पी रखते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. इस खबर में अनार के पौधे में फल लाने की टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, क्योंकि ज्यादातर लोग बताते हैं कि उनके घर में लगे अनार के पौधे में फल नहीं आते, आइए फल लाने का उपाय जान लेते हैं.
किसी भी पौधे में फल तभी आते हैं जब उसे जरूरी मात्रा में पोषण मिले. कुछ लोग सोचते हैं कि पौधे को अधिक खाद-पानी देने से उसमें ढेर सारे फल आने लगेंगे. लेकिन आपको बता दें कि किसी भी पौधे को जरूरत से ज्यादा खाद और पानी देने से भी नुकसान होता है. पौधों को उतना ही पोषण दें जितनी उन्हें जरूरत है. ज्यादा पानी देने से मिट्टी में फफूंद या कीटों का खतरा रहता है. अधिक खाद देने से पौधों के झुलसने का खतरा रहता है.
अगर आपने घर में अनार का पौधा लगा रखा है और उसमें ढेर सारे फल पाना चाहते हैं तो हवा, पानी, खाद और प्रकाश का सही संतुलन बनाकर रखना चाहिए. सबसे पहले पौधे को ऐसी जगह लगाएं जहां कम से कम 6 घंटे की धूप मिले. पौधे के आसपास सफाई बनाए रखें ताकि कीट या रोग से सुरक्षा हो सके.
ये भी पढ़ें: 3 ऐसे फूल जिनको उगाकर कर सकते हैं तगड़ी कमाई, जानिए कैसे बिकते हैं?
समय-समय पर पौधे की छंटाई करें ताकि सूखी पत्तियां और टहनियां अलग हो जाएं और नई कोपलें आएं. मिट्टी की गुड़ाई करें और नई मिट्टी चढ़ाएं इससे ऐयरेशन बढ़ेगा और पौधे को पर्याप्त ऑक्सीजन मिलेगा. पौधे की तगड़ी ग्रोथ के लिए दो मुट्ठी वर्मी कंपोस्ट दें. कीट नाशक के तौर पर नीम के तेल को पानी में मिला कर स्प्रे करें. खाद हर 45-60 दिन में दें. पौधे को पानी तभी दें जब मिट्टी की नमी सूखने लगे. इस तरह की देखभाल के बाद कम से कम 3 साल में अनार के पौधे में ढेर सारे फल लगने लगेंगे.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today