पीएम किसान का पैसा फार्मर आईडी से कैसे चेक करें, 7 स्टेप्स में जानें जवाब

पीएम किसान का पैसा फार्मर आईडी से कैसे चेक करें, 7 स्टेप्स में जानें जवाब

पीएम किसान का पैसा चेक करने का सबसे आसान तरीका है फार्मर आईडी. फार्मर आईडी एक रजिस्ट्रेशन नंबर होता है जो हर लाभार्थी किसान को मिलता है. आप चाहें तो इस फार्मर आईडी की बदौलत आसानी से पीएम किसान का पैसा यानी स्टेटस चेक कर सकते हैं.

Advertisement
पीएम किसान का पैसा फार्मर आईडी से कैसे चेक करें, 7 स्टेप्स में जानें जवाबपीएम किसान का स्टेटस चेक करना आसान काम है

पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का पैसा खाते में आ गया है. कई लोगों के फोन पर इसका मैसेज भी आया होगा. कुछ लोगों को मैसेज नहीं आया तो उन्होंने बैंक के नंबर पर मिस्ड कॉल देकर पैसे का बैलेंस जाना होगा. आपके खाते में पैसा आया है या नहीं, अगर अभी तक पता नहीं है तो एक आसान उपाय है. यह उपाय है फार्मर आईडी की बदौलत पीएम किसान का स्टेटस जानने का. इस स्टेटस की मदद से आप जान सकते हैं कि खाते में पीएम किसान की किस्त आई या नहीं. तो आइए आसान स्टेप्स में जान लेते हैं कि पीएम किसान के खाते का स्टेटस क्या है.

पीएम किसान योजना में फार्मर आईडी की मदद से स्टेटस चेक करने का तरीका कुछ खास है. इसके लिए आपको पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा. वेबसाइट पर आपको बेनेफिशियरी स्टेटस सेक्शन में जाना होगा. यहां आपको अपनी फार्मर आईडी यानी रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा. कैप्चा कोड भी भरना होगा. उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा. इस ओटीपी को दर्ज करने के बाद पीएम किसान का स्टेटस आपको दिख जाएगा. आइए इसका स्टेप बाई स्टेप गाइड जान लेते हैं.

फार्मर आईडी से कैसे चेक करें पीएम किसान स्टेटस

  1. पीएम किसान वेबसाइट पर विजिट करें-इसके लिए आधिकारिक पीएम किसान पोर्टल पर जाएं.
  2. होम पेज पर बेनेफिशियरी स्टेटस सेक्शन में जाएं और नो योर स्टेटस देखें. इसे आप 'फार्मर्स कॉर्नर' के नीचे पाएंगे.
  3. रजिस्ट्रेशन नंबर को सेलेक्ट करें-इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन नंबर के ऑप्शन को सर्च करना होगा.
  4. पेज पर एंटर कैप्चा का ऑप्शन दिखेगा जहां आपको कैप्चा कोड को टाइप करना है.
  5. अब गेट ओटीपी बटन पर क्लिक करें जिससे कि आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा.
  6. इस ओटीपी को वेरिफाई करना होगा. मोबाइल पर आए ओटीपी को दर्ज करें.
  7. इसके साथ ही स्क्रीन पर आपके पीएम किसान का स्टेटस, पेमेंट की डिटेल दिख जाएगी.

अभी हाल में आई पीएम किसान की 20वीं किस्त

अभी हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जारी की थी. देश के लगभग 10 करोड़ किसानों के खाते में 2000 रुपये की किस्त जमा कराई गई. उससे पहले पीएम मोदी ने बिहार से 19वीं किस्त जारी की थी. 20वीं किस्त जारी करते हुए पीएम मोदी ने वाराणसी और उत्तर प्रदेश के लिए कई परियोजनाओं की शुरुआत की. पीएम किसान सम्मान निधि योजना पूरी तरह से केंद्र सरकार की योजना है जिसमें एक साल में तीन किस्तों में किसानों के खाते में 6000 रुपये जमा कराए जाते हैं. किसान इस राशि का इस्तेमाल खेती से जुड़े काम में करते हैं.

पीएम किसान में करोड़ों रुपये की वसूली 

हालांकि पीएम किसान में भी फर्जीवाड़े की खबरें आ रही हैं. लोग शर्तों के साथ खिलवाड़ करते हुए गलत सूचनाएं देकर इस योजना का नाजायज फायदा उठा रहे हैं. रुपये-पैसे वाले किसान भी इस योजना का लाभ उठा रहे हैं जो कि गलत है. सरकार ने इसकी कुछ शर्तें तय की हैं जिसका गलत फायदा उठाते हुए किस्तों का फायदा लिया जा रहा है. सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और पैसे की वसूली कर रही है. इस दौरान सरकार ने करोड़ों रुपये की वसूली की है.

POST A COMMENT