Viral: महिला किसान ने गाया- मेरा महबूब आया है, आवाज सुन झूम उठे लोग, देखें Video

Viral: महिला किसान ने गाया- मेरा महबूब आया है, आवाज सुन झूम उठे लोग, देखें Video

खेत में काम करने वाली महिलाओं को अक्सर वह पहचान नहीं मिलती जिसकी वह हकदार होती हैं. मगर इन दिनों सोशल मीडिया पर एक महिला किसान अपने सिंगिंग टैलेंट की वजह से खूब सुर्खियां बटोर रही है. देखें उनका वायरल वीडियो-

Advertisement
Viral: महिला किसान ने गाया- मेरा महबूब आया है, आवाज सुन झूम उठे लोग, देखें Videoखेत में काम रही महिला किसान ने गाया गाना, (Facebook)

सोशल मीडिया के इस दौर में अक्सर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें लोगों के नए-नए टैलेंट का पता चलता है. कोई अपने डांस के टैलेंट से लोगों का दिल जीत लेता है तो कोई अपने गाने के टैलेंट से. महिला किसान का ऐसा ही एक वीडियो कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है. जहां वह खेत में काम करते हुए गाना गा रही है. वीडियो में बुजुर्ग महिला किसान खेत में काम करते हुए अपनी सुरीली आवाज में गा रही है 'बहारों फूल बरसाओ... मेरा महबूब आया है '. उस बुजुर्ग महिला की गायकी को देखकर लोग उनके कॉन्फिडेंस और आवाज की तारीफ कर रहे हैं. 

आपको बता दें कि इस वीडियो को 'IPS विवेक राज सिंह फैन' नाम के एक Facebook पेज पर शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में दिल वाली इमोजी के साथ 'गजब' लिखा हुआ है. इस वीडियो का कमाल ये है कि इस एक मिनट के वीडियो को अब तक 30 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और सैकड़ों यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.  

काम करते-करते महिला किसान हुई फेमस

इस वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक बुजुर्ग महिला खेत में काम कर रही हैं और उम्र के इस पड़ाव पर भी काम के साथ-साथ 1966 में आई फिल्म 'सूरज' का गाना 'बहारों फूल बरसाओ, मेरा महबूब आया है’ गा रही हैं. इस गाने को लिजेंडरी सिंगर मोहम्मद रफी ने गाया था, जिसे अब ये बुजुर्ग महिला बड़ी ही सादगी से गा रही है.

तारीफ कर रहे लोग 

खेतों में इस गाने को महिला द्वारा गाए और फिर उसके वायरल हो जाने पर अब सोशल मीडिया यूजर्स बुजुर्ग महिला की सादगी भरी आवाज की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, बहुत बढ़िया दादी जी. दूसरे ने कहा इस उम्र में ऐसी आवाज, कमाल है. तीसरे ने लिखा, सुरीली आवाज के साथ जबरदस्त कॉन्फिडेंस. एक अन्य यूजर ने कहा- उम्र प्रतिभा की मोहताज नहीं होती.  

ये भी पढ़ें:- Ghee Facts: पहली बार कब और कैसे बना था घी, पढ़ें पूरी कहानी

वीडियो को करीब 2 लाख लोगों ने किया लाइक

22 अप्रैल को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 3.4 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं करीब 2 लाख लोगों ने इसे लाइक भी किया है. वीडियो पर ढेरों यूजर्स कमेंट कर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. हालांकि, ये वीडियो कहां का है ये पता नहीं चला है. वहीं इसे कब शूट किया गया है इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि यह सामने नहीं आया है कि यह वीडियो कहां का और महिला का नाम क्या है, मगर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को तारीफ खूब मिल रही है. 

POST A COMMENT